खिलचीपुर पुलिस द्वारा नातरा झगड़ा के विवाद को लेकर 10 लाख रुपये की माँग कर नुकसान करने की धमकी देने वाले आरोपीयों के विरुद्ध किया अपराध पंजीवद्ध
😊 Please Share This News 😊
|
खिलचीपुर पुलिस द्वारा नातरा झगड़ा के विवाद को लेकर 10 लाख रुपये की माँग कर नुकसान करने की धमकी देने वाले आरोपीयों के विरुद्ध किया अपराध पंजीवद्ध
खिलचीपुर, जिला राजगढ़
नातरा एवं झगड़ा प्रथा के लिए एक दंश के रूप में है जिसके चलते इस कुरीति ने लोगों के नुकसान के सिवा और कुछ नहीं किया फिर भी जिले में कुछ जाति वर्ग के लोग इस प्रकार से इस कदर घिर चुके हैं कि वह उसे त्यागना ही नहीं चाहते। प्रशासन एवं शासन की कई पाबंदियों के बाद भी लोग एक दूसरे का नुकसान करने में जरा भी नहीं चूक रहे।
वही पुलिस टीम भी अपना काम बखूबी निभा रही है ऐसा ही एक मामला थाना खिलचीपुर क्षेत्र अंतर्गत देखने में आया है जिसमें फरियादी से आरोपियों ने झगड़े के रूप में रुपए मांगे और नुकसान करने की धमकी दी । वहीं थाना प्रभारी खिलचीपुर ने पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भा.पु.से.) द्वारा गम्भीर अपराध में तत्परता से कार्यवाही हेतू लगातार निर्देशित किया गया।
थाना खिलचीपुर में दिनांक 23.08.22 को फरियादी ने आरोपीयों 1.बलवंत सोंधिया 2. सास 3. सत्यनारायण सोंधिया सर्व निवासी खर्चा खेड़ी 4. आरोपी कमल सिंह सोंधिया निवासी हथाईखेड़ा द्वारा फरियाद से नातरा झगड़ा के 10 लाख रूपये की मांग की नही देने पर गांव में आग लगा कर नुकसान करने की धमकी देने के सम्बंध में उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया फरियादी की रिपोर्ट पर थाना खिलचीपुर में उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 402/2022 धारा 384, 34 ipc का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ व एसडीओपी खिलचीपुर के मार्गदर्शन में थाना खिलचीपुर पुलिस टीम को शीघ्रता से नातरा झगड़ा के आरोपीयों को गिरफ्तार करने हेतू निर्देशित किया गया ।
थाना खिलचीपुर पुलिस टीम द्वारा नातरा झगड़ा के पैसे मांगने बाले आरोपीयों को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित की गई टीम के द्वारा आरोपीगण के घर व ग्राम में तलाश किया गया आरोपीगण घटना समय से फरार है शीघ्र ही आरोपीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |