सुठालिया पुलिस को मिली सफलता चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार व जप्त की चोरी गई मोटरसाईकिल
😊 Please Share This News 😊
|
सुठालिया पुलिस को मिली सफलता चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार व जप्त की चोरी गई मोटरसाईकिल
सुठालिया, जिला राजगढ़
पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री अवधेश कुमार गोस्वामी भापुसे के द्धारा जिले में सम्पत्ति संबंधित अपराधों में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की धरपकड हेतु उनके विरूद्व अभियान चलाकर अकुंश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था, अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री मनकामना प्रसाद एंव एसडीओपी ब्यावरा नेहा गौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुठालिया को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त तारसम्य मे दिनांक 23/08/2022 को फरियादी पर्वतसिह पिता लक्ष्मीनारायण लोधी उम्र 50 साल नि.ग्राम निवारा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 18.08.2022 को शाम करीब 06.30 बजे मै अपने छोटे लडके मुकेश लोधी के साथ अपनी मोटरसाईकिल से बूढा महादेव मंदिर पर दर्शन करने गया था मोटरसाईकिल को मंदिर के सामने खडा करके मंदिर मे दर्शन करने चला गया था । फिर दर्शन करके बाहर आये तो मेरी मोटरसाईकिल रखे स्थान पर नही मिली । कोई अज्ञात चोर मेरी मोटरसाईकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी39एमएम1683 कीमती 40 हजार रुपये जिसका इंजन न.एचए11ईपीएच9क01750 एवं चेचिस न.एमबीएलएचएआर053एच9के05030 है को चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सुठालिया मे अपराध क्रमांक 264/2022 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर अज्ञात आरोपी व चोरी गई मोटरसाईकिल की तलाश की गई। दौराने तलाश मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बूढा महादेव मंदिर सुठालिया से चोरी गई मोटरसाईकिल ग्राम हरिपुरा का एक व्यक्ति ले गया है बाद सूचना की तस्दीक हेतु थाने से एक टीम बनाकर ग्राम हरिपुरा जिला विदिशा रवाना किया गया जहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे फोर्स की मदद से घेराबंदी करके पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सोनू भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम हरिपुरा थाना लटेरी जिला विदिशा का होना बताया जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर बूढा महादेव मंदिर सुठालिया से एक एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल चुराई थी जो मेरे घर पर रखी है। बाद आरोपी को साथ लेकर आरोपी के घर ग्राम हरिपुरा जिला विदिशा मोटरसाईकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी39एमएम1683 जिसका इंजन न.एचए11ईपीएच9क01750 एवं चेचिस न.एमबीएलएचएआर053एच9के05030 है समक्ष पंचान के विधिवत जप्त की एवं थाने लेकर आये ।आरोपी को माननीय से अन्य चोरी के बारे मे पूछताछ की जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुठालिया उपनिरीक्षक रजनेश सिरोठिया व उनकी टीम के कार्यवाहक सउनि युधिष्ठिर शर्मा आर 687 सूरज चावरिया आर 156 रामस्वरुप व सैनिक 196 सुमेरसिह का विशेष व महत्वपूर्ण योगदान रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |