निजी स्वार्थ के लिए कालोनीनाइजर ने तीन हरे भरे पेड़ को काटा,जल्द होंगी कार्यवाही तहसीलदार
😊 Please Share This News 😊
|
निजी स्वार्थ के लिए कालोनीनाइजर ने तीन हरे भरे पेड़ को काटा,जल्द होंगी कार्यवाही तहसीलदार
बड़वानी /ठीकरी – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, जिले के अधिकारी अंकुर अभियान के तहत वृक्षॉ रोपण कर रहे है वही नगर मे के पुराने एबी रोड बायपास के पास स्तिथ वृंदावन कालोनी मे कालोनी मालिक ने अपनी कालोनी के रास्ते के लिए 3 हरे भरे पेड़ो को कटवा दिया वही कालोनीनाइजर के मनेजर कमल राठौर का कहना है के यह पेड़ एमपीबी ने कटाये है वही ज़ब मीडिया ने इस पेड़ को काटने वाले मजदूर भगवान राठौर से बात की तो उहोने बताया की कालोनीनाइजर के द्वारा मुझे पेड़ काटने को कहा है जिसका 500 रूपये मे सौदा हुआ है
ज़ब इस मामले ठीकरी तहसीलदार मुन्ना आढ़ से चर्चा की तो तत्काल नगर परिषद ठीकरी को मौका पंचनामा बनाने के आदेश दिए वही नगर पंचायत अधिकारी से प्रेम वासुरे ने बताया की नगर परिषद को बिना सुचना दिए यह कार्य हुआ है मीडिया की शिकायत आने के बाद मौका पंचनामा बना लिया गया है उच्च अधिकारी को बताकर उचित कार्यवाही की जायेगी इसके बाद अब कालोनी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे है वही बिना अनुमति व नियमों की धज्जिया उड़ाकर हरे भरे पेड़ो को काटा जा रहा है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |