माचलपुर में मेड़तवाल समाज द्वारा आयोजित किया सम्मान समारोह
😊 Please Share This News 😊
|
माचलपुर में मेड़तवाल समाज द्वारा आयोजित किया सम्मान समारोह
माचलपुर नगर के मेड़तवाल समाज और मेड़तवाल नवयुवक संघ द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस दौरान सर्वप्रथम कुल देवी माँ फलोदी के तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
अखिल भारतीय मेड़तवाल वैश्य समाज समिति दरीखाना खैराबाद धाम राजस्थान चुनाव में निर्वाचित हुए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सेठ साहब मोहनदास जी करोडिया (ब्यावरा) और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्रसिंह फोफलिया,विष्णु प्रसाद जी करोडिया खरा सोना चाय वाले माचलपुर एवं राष्ट्रीय सहमंत्री गिरिराज जुलानिया जीरापुर के बनने पर माचलपुर नगर मेड़तवाल समाज द्वारा इनका स्वागत फूलमाला शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत समाज के लक्ष्मीकांत मंदिर पर किया इस अवसर पर माचलपुर समाज अध्यक्ष रामबाबू मोदी,अनिल मोदी,रामबाबू मोदी (पू.न.प.अध्यक्ष),श्री नाथ दास करोडिया,कैलाशचंद गुप्ता,रामगोपाल गुप्ता,रामबाबू महाजन,श्रीनाथ गुप्ता,मोहनलाल मोदी,जगदीश गुप्ता मंत्री, दिनेश मोदी,कैलाशचंद भंडारी,गिरिराज भानेज,बंशीलाल गुप्ता नवयुवक संघ अध्यक्ष रवि गुप्ता, लोकेश मोदी,रामबिलास गुप्ता,राजेश करोडिया,अनिल गुप्ता, पंकज गुप्ता,मधुसूदन मोदी,राजेश भानेज, एवं बड़ी संख्या में मेडतवाल समाजजन उपस्थ्ति रहे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |