कुण्डियाकलां यशपाल सिंह अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
😊 Please Share This News 😊
|
कुण्डियाकलां यशपाल सिंह अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
गुरलाँ:- राज्य के सहकारी समिति के हुए चुनाव में कुण्डिया कला ग्राम के ग्राम सेवा सहकारी समिति में 10 साल बाद चुनाव हुये 19 सितंबर 2022 को हुई घोषणा में 12 वार्ड में सभी सदस्यों ने सर्व सहमति से अध्यक्ष पद पर यशपाल सिंह राठौड़ को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया उपाध्यक्ष पद पर मोहन सिंह चौहान मनोनीत हुए अन्य सदस्य जिसमें कमलेश कंवर राठौड़, धनराज कंवर राठौड़, मुन्ना भाई ,लालूराम सेन, गोपी भील, लादू सिंह राठौड़, उदय लाल बेरवा, मुकेश सुथार, हीरालाल सुवालका, शोभालाल जोशी, उदय लाल बेरवा निर्वाचित हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष यशपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि मैं किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी साथ ही अधिक से अधिक काश्तकारों को समिति के जन कल्याण कार्य योजना से जोड़ते हुए उन्हें लाभ पहुंचाने विकास करने का पुरा प्रयास करूंगा, योग्य काश्तकारों को ऋण दिलाने का प्रयास करूंगा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |