माचलपुर पुलिस टीम की बडी कार्यवाही 8 ट्रेक्टर व 1 बोलेरो वाहन को बरामद करने मे प्राप्त हुई सफलता ,अमानत मे खयानत कर ट्रेक्टर बोलेरो वाहन ले जाने व गिरवी रख कर लाभ कमाने वाले आरोपियो के विरुध्द की कड़ी कार्यवाही
😊 Please Share This News 😊
|
माचलपुर पुलिस टीम की बडी कार्यवाही 8 ट्रेक्टर व 1 बोलेरो वाहन को बरामद करने मे प्राप्त हुई सफलता
अमानत मे खयानत कर ट्रेक्टर बोलेरो वाहन ले जाने व गिरवी रख कर लाभ कमाने वाले आरोपियो के विरुध्द की कड़ी कार्यवाही
JDNEWS24×7 चीफ एडिटर दीपक जायसवाल
जिला पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) के द्वारा सम्पत्ति सम्बधी अपराधो पर अकुश लगाने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये है दिनांक 09.11.22 को फरियादी आत्माराम पिता जगन्नाथ गुर्जर उम्र 27 साल निवासी ग्राम रामगढ थाना माचलपुर ने रिपोर्ट किया कि आज से करीब 4 महीने पहले मेरे पहचान का भगवान पिता धन्नालाल मेघवाल निवासी ग्राम नारायणखेडा, थाना भवानीमण्डी, जिला झालावाड उसके साथी सुभाष वर्मा निवासी ग्राम लेदी, थाना भानपुरा, जिला मंदसौर हाल मुकाम नारायणखेडा , जितेन्द्र वर्मा निवासी सरोद व शंकर नाथ निवासी नारायणखेडा, थाना भवानीमण्डी, जिला झालावाड (राजस्थान) के साथ रामगढ आया और मुझसे बोला कि तुम्हारे पास जो ट्रेक्टर और बोलेरो गाडी है वह मुझे देदो मै इन वाहनो को झालावाड फोरलेन हाईवे पर किराये से लगा दूंगा, जिसके तुम्हे प्रतिमाह 30,000 रुपये मिलेगे मैने पहचान का होने से भगवान और उसके साथ आये लोगो को विश्वास करते हुए मेरा आईसर 485 ट्रेक्टर क्रमांक MP 39 AC 2755 व बोलेरो क्रमांक MP-13-CC-7528 उन चारो व्यक्तियो को दे दिया थोडे दिन बाद यह चारो वापस रामगढ आये और मुझसे ज्यादा ट्रेक्टरो को फोरलेन मे लगाने का बोलने लगे तो मेरे परिचित नंदराम पिता हरिसिंह मुकुन्दपुरा ने उसका मैसी टेक्टर क्रमाक MP-39-AC-2592 व बोलेरो गाडी क्रमाक MP-13-CD-1273 व बालचन्द पिता भागीरथ गुर्जर कचनारिया ने अपना मैसी ट्रेक्टर क्रंमाक MP-39-AC-2170 व गुलाब सिह पिता प्रताप सिह राजपूत रामगढ ने अपना सोनालिका टेक्टर क्रमाक MP-39-AB-5185 को इन्ही चार व्यक्तियो को विश्वास करते हुए दे दिया इसी प्रकार इन चार व्यक्तियो को विभिन्न दिनांको को हरिसिंह पिता कंवरलाल लोधा बटेडिया ने अपना फार्मटेक ट्रेक्टमर MP-39-AC-2672 व हरिसिंह पिता कनीराम रामगढ ने अपना आयसर ट्रेक्टंर MP-39-AB-6845 व मंगल सिंह पिता भंवर सिंह राजपूत रामगढ ने अपना फार्मट्रेक ट्रेक्टपर MP-39-AC-1087 व चंदरसिंह पिता पुरीलाल लववंशी निवासी बटेडिया ने अपना सोनालिका ट्रेक्ट र MP-39-AB-8636 व राकेश पिता बलराम सामनपुर जागीर ने अपना सोनालिका ट्रेक्टर MP-38-AB-9851 व भगवान सिंह पिता लक्ष्मीशनारायण गुर्जर मुल्डयाखेडी राजस्थान वालों ने अपना ट्रेक्टर RJ-17-RB-0441 व बलराम पिता कालूराम नि0 ढाबली ने अपना मैसी 1030 व ट्राली RJ 17 R4469 व फुलसिह पिता किशनलाल मालवीय नि0 दाईखेडी ने अपना महिन्द्रा 475 ट्रेक्टर MP 39 AD 1102, व प्रेमसिह पिता बापुलाल निवासी बावडीखेडा ने अपना जान डियर ट्रेक्टर MP39AC9693 को सभी ने विश्वास करते हुए उन चारो व्यक्तियो को वाहन फोरलेन मे चलाने के लिये दे दिये जिन्होने थोडे दिन तक तो वाहनो के किराये के पैसे अकाउट मे डालने का बोला पर बाद मे चारो व्यक्तियो ने फोन उठाना बंद कर दिये जिनके घर पर जाकर मैने पता किया तो चारो घर से फरार है चारो व्यक्तियो ने मेरे व अन्य व्यक्तियो के साथ अमानत मे खयानत कर सभी वाहनो को हडपकर नही लौटाया है ना ही किराये के पैसे अकाउट मे डाले कि रिपोर्ट पर थाना माचलपुर मे अप क्रमाक 382/22 धारा 406 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । मामला गभीर प्रकृति का होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी खिलचीपुर श्री आनंद राय सर के निर्देशन में थाना प्रभारी उनि जितेन्द्र अजनारे के नेतृत्व में आरोपीगणों की गिरफ्तारी एवं वाहनों की बरामदगी हेतू टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा दिनांक 10/11/2022 को आरोपीगण जितेन्द्र वर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी सरोद, थाना मिश्रोली, जिला झालावाड, राजस्थान , सुभाष वर्मा निवासी ग्राम लेदी, थाना भानपुरा, जिला मंदसौर हाल मुकाम नारायणखेडा व शंकर नाथ निवासी नारायणखेडा, थाना भवानीमण्डी, जिला झालावाड को गिरफ्तार किया गया एवं आऱोपीगण जितेन्द्र के कब्जे से मैसी 1030 RJ 17 R4469 व ट्राली ,शंकर ने कब्जे से बोलेरो MP-13-CD-1273 व सुभाष के कब्जे से मैसी टेक्टर क्रमाक MP-39-AC-2592 जप्त किया गया बाद आऱोपीगणो का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया आरोपीगणो द्वारा अपने मेमोरेण्डम मे बताया कि चारो आरोपीगणो द्वारा योजना बनाई की लोगो को फोरलेन मे वाहन किराये पर लगाने का बोलकर उनके वाहन हडपकर पैसे कमायेगे फिर हम चारो ने विक्रम राजपुत उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बरखेडी मिट्टू, थाना गरोठ, जिला मंदसौर को सोनालिका ट्रेक्टर MP-38-AB-9851 व जान डियर ट्रेक्टर MP-39-AC-9693 को गिरवी रख दिया , बद्री राजपुत उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम लाम्बीखेडी, थाना गरोठ, जिला मंदसौर को ACE कम्पनी का ट्रेक्टर क्रमांक RJ-17-RB-0441 गिरवी रख दिया , मेहरबानसिह राजपुत उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम सरोद, थाना मिश्रोली, को मैसी ट्रेक्टर क्रंमाक MP-39-AC-2170 गिरवी रख दिया, कमलेश राजपुत उम्र 33 निवासी ग्राम सरोद, थाना मिश्रोली को आईसर 485 ट्रेक्टर क्रमांक MP 39 AC 2755 गिरवी रख दिया, व विक्रम राजपुत उम्र 25 साल निवासी सरोद थाना मिश्रोली को आयसर ट्रेक्टंर MP-39-AB-6845 को गिरवी रख दिया सभी को हमने बोला कि वाहन मालिक से हमने वाहन खरीद लिया है और थोडे दिन मे भगवान के नाम पर वाहन हो जायेगा तो उन्होने विश्वास करते हुए वाहन गिरवी रख लिये मेमोरेण्डम के आधार पर गिरवी रखे ट्रेक्टरो को बरामद कर लिया गया है इस प्रकार पुलिस द्वारा 8 ट्रेक्टर व 1 बोलेरो वाहन को बरामद कर लिया गया है जिस पर वाहन मालिको द्वारा पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया गया
जप्तशुदा वाहन
1. मैसी 1030 RJ 17 R4469 व ट्राली
2. बोलेरो MP-13-CD-1273
3. मैसी टेक्टर क्रमाक MP-39-AC-2592
4. मैसी ट्रेक्टर क्रंमाक MP-39-AC-2170
5. आईसर 485 ट्रेक्टर क्रमांक MP 39 AC 2755
6. आयसर ट्रेक्टंर MP-39-AB-6845
7. सोनालिका ट्रेक्टर MP-38-AB-9851
8. जान डियर ट्रेक्टर MP-39-AC-9693
9. ACE कम्पनी का ट्रेक्टर क्रमांक RJ-17-RB-0441
उक्त सम्पुर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि जितेन्द्र अजनारे , सउनि राजेन्द्र सिह खीची , आऱ 766 रविन्द्र, आऱ 900 विष्णु , आऱ 778 विनोद, आर 728 नरेन्द्र , आऱ 723 श्याम , आऱ 670 मिथुन, आऱ 804 रविकांत , आऱ 1050 सीताराम , आऱ 330 नीरज व सायबर सेल राजगढ से आऱ 252 शंशाक यादव, आर. 594 जय प्रकाश की महत्वपुर्ण भुमिका रही ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |