संभागायुक्त श्री मालसिंह पहुंचे जामी, गिंदोरमीना और मलावार निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं ,नलजल ओर जल निगम के सुस्त काम पर जताई नाराजगी ,दस दिन में काम पूरा कराने दिए निर्देश
😊 Please Share This News 😊
|
संभागायुक्त श्री मालसिंह पहुंचे जामी, गिंदोरमीना और मलावार निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं
नलजल ओर जल निगम के सुस्त काम पर जताई नाराजगी
दस दिन में काम पूरा कराने दिए निर्देश
JDNEWS24×7 चीफ दीपक जायसवाल
भोपाल संभागायुक्त और मतदाता सूची के रोल ऑब्जर्वर श्री मालसिंह ने शनिवार को ब्यावरा की जामी, गिंदोरमीना और मलावर मतदान केन्द्रो का निरीक्षण करते हुए वहां चल रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण काम की जानकारी ली। उन्होंने खाद की उपलब्धता और वितरण और इन ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्यान आदि की जानकारी वहां की स्थानीय संस्थाओं के माध्मय से ली।
कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री संजय उपाध्याय साथ् रहे । इस दौरान संभागायुक्त श्री मालसिंह ने ब्यावरा जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मलावर की पंचायत, अस्पताल और हायर सेकेन्डरी का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान उन्होंने शासकीय अस्पताल , हायर सेकेंडरी स्कूल एवं ग्राम पंचायत निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन किया । साथ ही मलावर अस्पताल का रखरखाव दुरुस्त रखने और डॉक्टर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री उपाध्याय को स्थानीय सरपंच को साथ लेकर अस्पताल की व्यवस्था सुधारने जिम्मेदारी सौंपी।
इस दौरान उनहोंने मलावर में चल रहे नलजल योजना और जल निगम के सुस्त काम पर नाराजगी जाहिर की तथा दस दिन में काम पूरा नहीं करने पर ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए भुगतान किए गए पैसो की पुर्नवसूली के निर्देश दिए। उन्होने शासकीय विद्यालय की व्यवस्था सुधाराने पर भी जोर दिया।
इस मौके पर विभिन्न प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत सरपंच सचिव मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |