कांग्रेस कार्यालय जीरापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गरीबों के मसीहा स्वर्गीय मांगीलाल शाह को दी श्रद्धांजलि
😊 Please Share This News 😊
|
कांग्रेस कार्यालय जीरापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गरीबों के मसीहा स्वर्गीय मांगीलाल शाह को दी श्रद्धांजलि
जीरापुर : आज नगर जीरापुर में नगर परिषद के सामने स्थित कांग्रेस कार्यालय मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक प्रियव्रत सिंह खींची जी एवं ब्लॉक जीरापुर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व उपाध्यक्ष मांगीलाल साह को श्रद्धांजलि अर्पित कर एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने मांगीलाल शाह को श्रद्धांजलि अर्पित कर मोन रखा गया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मांगीलाल शाह का 3 दिसंबर को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मे सुसनेर मैं हार्टअटैक आने से निधन हो गया था
शोक सभा में कांग्रेस विधायक प्रियव्रत सिंह खींची जी द्वारा बताया गया कि मांगीलाल शाह वास्तविक में गरीबों के मसीहा थे 24 घंटे गरीबों की सेवा करने के लिए तैयार रहते थे मांगीलाल शाह ने कभी भी गरीबों एवं अमीरों में भेदभाव ना किया नाही कभी हिंदू-मस्लिम
के लोगों में भेदभाव किया उन्होंने हमेशा सभी लोगों को अपने परिवार की तरह रखा एवं सभी लोगों के साथ एक जैसी बोली बोला करते थे चाहे वह कोई अधिकारी हो या कोई बड़ा नेता हो या कोई आम नागरिक हो सभी लोगों से एक ही भाषा में बात किया करते थे मांगीलाल शाह के निधन होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एवं जीरापुर नगर की जनताओ मैं शोक की लहर छा गई है एवं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांगीलाल शाह को ईश्वर के श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की
शोक सभा में खिलचीपुर विधायक प्रियव्रत सिंह जी खीची, पूर्व सांसद नारायण सिंह आमलाबे, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित, कांग्रेस महामंत्री लियाकत अली,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण सरावत , नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश पटवारी , कांग्रेश उपाध्यक्ष राम गोपाल गुप्ता, किसान कांग्रेस अध्यक्ष कन्हैया लाल दांगी काशी खेड़ी, छापीहेड़ा नगर उपाध्यक्ष राजेश टॉक, चेतन गुप्ता मोहन, कुशाल कुशवाह , गिरिराज जाराती ,शौकत भाई , जनपद सदस्य विनोद किरार भंडावद , नगर कांग्रेस मीडिया प्रभारी दीपक जायसवाल जीरापुर ,पत्रकार , दीनेश जमीदार,पत्रकार बी. एल. गुर्जर , रामचंद्र भाटी, भंवरलाल मंडलोई ,दुर्गेश बैरागी ,हिंदू सिंह दोवड़ा ,राधेश्याम मालवीय ,गोविंद चौहान, रमेश मालवीय, सरपंच गोकुल जी भडावद लववंशी, कुशाल सिंह दांगी, राकेश झॉवा ,फकीर मोहम्मद , निक्कू भावसार, प्रेम सिंह राजाहेड़ी, हरिओम सरपंच तामोलिया, रामबिलाश खरपा, पप्पू खा, विजय कुशवाहा, श्याम राठोर, गिरीश भावसार साहित अनेकों जीरापुर ब्लाक के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |