श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय जीरापुर में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया
😊 Please Share This News 😊
|
श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय जीरापुर में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया
शासकीय महाविद्यालय जीरापुर में IQAC के तत्वाधान में राष्ट्रीय गणित दिवस महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.वी.बी.खरे सर के सानिध्य में मनाया गया। इस दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में गणित विभाग में पदस्थ डाॅ. शेफाली विजयवर्गीय ने भारतीय वैज्ञानिकों का गणित क्षेत्र में क्या योगदान रहा एवं गणित दिवस क्यों मनाया जाता है तथा साथ ही महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन कनीज अंसारी द्वारा किया गया एवं महाविद्यालय स्टाफ श्री सईद खान, श्री एस.एल.दांगी, डाॅ. हिमांशु चाष्टा,प्रो.कमल मेहता,प्रो. गल सिंह ठाकुर,प्रो.साक्षी,श्री पुष्पेंद्र अहिरवार, डाॅ.ओम गुप्ता, डाॅ.रीना पाटीदार, डाॅ.शक्ति गुप्ता, डाॅ.रश्मि सोनी, डाॅ. जितेंद्र यादव, डाॅ.महेश नरवरे, श्री विक्रम बिलवाल, श्री दिनेष दांगी, श्री कपिल वैष्णव ,श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री विक्की भावसार, श्री भरत मालवीय उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |