बैंक कर्मी युवक ने की तालाब में कूदकर की खुदकुशी दीदी की शादी किसी भी कीमत पर नहीं रूकना चाहिए, चाहे मैं मर भी जाऊं तो, सुसाइड नोट में लिखा
😊 Please Share This News 😊
|
बैंक कर्मी युवक ने की तालाब में कूदकर की खुदकुशी
दीदी की शादी किसी भी कीमत पर नहीं रूकना चाहिए, चाहे मैं मर भी जाऊं तो, सुसाइड नोट में लिखा
यशवंत मेंवाड़ें संवाददाता
खिलचीपुर। बैंक कर्मी युवक ने तालाब में कूदकर की खुदकुशी नगर में गुरुवार से घर से लापता युवक का मोबाइल, जैकेट और सुसाइड नोट तहसील के समीप स्थित तालाब के पास से मिला है। जिसके बाद परिजनों ने आत्महत्या की आशंका जताई और खिलचीपुर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद युवक को खोजने के लिए शाम 7 बजे तक रेस्क्यू किया गया लेकिन युवक नहीं मिला । मिली जानकारी के अनुसार गायत्री कॉलोनी न्यायालय के सामने रहने वाला युवक प्रदीप राणा उम्र 28 वर्ष घर से सुबह बिना बताए लापता हो गया था। परिजनों ने उसका मोबाइल बन्द आने पर उसकी तलाश शुरू की। उसी दौरान ख़िलचीपुर तहसील चौराहा मोती महाराज मंदिर के पास बना तालाब में युवक प्रदीप राणा
की जैकेट, मोबाइल व दो पेज का एक सुसाइड नोट पड़ा मिला। जिसके बाद युवक की आत्महत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद राजगढ़ से गोताखोर की टीम आई वह तालाब में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गुरुवार देर शाम तक रेस्क्यू था पर शव बरामद नहीं हो पाया वहीं
शुक्रवार सुबह पुलिस के द्वारा गोताखोरों के द्वारा रेस्क्यू जारी किया गया इसी दौरान नगर के वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद शंभू मेवाड़े सहित अपने साथीयो के साथ तालाब किनारे मछली की जाल लेकर शव की तलाश शुरू की , बड़ी मस्कत के बाद गहरे पानी में शव मछली पकड़ने के जाल में आ गया। शव प्रदीप राणा बैंक कर्मी निवासी गायत्री कालोनी खिलचीपुर का निकला।
{तालाब किनारे मिला 2 पेज का सुसाइट नोट }
तलाब किनारे कपड़े मोबाइल सहित दो पेज का सुसाइट मिला जिसमें पहले पन्ने पर लिखा था मेरी मौत का कारण रवि सोजनिया है। उसने मेरी आईडी का गलत उपयोग कर राशि का गबन किया। वही दूसरा पेज ईपीएफओ में मम्मी का नाम है। 1,21,330 – वाला बीमा खिलचीपुर सीबी ब्रांच से करवाया है। नॉमिनी दीपांशु । ओमप्रकाश शर्मा जी से 2,23000 रुपए लेने हैं। महेंद्र सिंह गुनाखेड़ी से 64 हजार रुपए लेने हैं। अन्नू दीदी की शादी किसी भी कीमत पर नहीं रूकना चाहिए, चाहे मैं मर भी जाऊं तो।
खिलचीपुर तहसील चौराहा पर परिजन सहित आस पास के लोग धरने पर बैठ गये ओर सड़क को जाम कर दिया। परिजन ने आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। इस दौरान
प्रदीप राणा के छोटे भाई दीपांशु राणा ने कहा कि, मेरे भाई को जब तक न्याय नहीं मिलेगा, मैं मुखाग्नि नहीं दूंगा । भाई की मौत के जिम्मेदार सिरोटिया, रवि, चौहान, केजी और धर्मेंद्र हैं। जब 2020 में उसने कोऑपरेटिव बैंक में नौकरी जॉइन की थी। इसके कुछ दिन बाद ही उस पर लाखों रुपयों के गबन के आरोप लगा दिए गए। ये लोग 2017 से बैंक में रुपयों की हेराफेरी कर रहे थे। भाई को इसका पता चल गया था। वो बहुत सीधा था। इसी का फायदा उन लोगों ने उठाया। भाई ने मुझे बताया था कि वह बिना कागज देखे कोई भी ट्रांजेक्शन पास नहीं करता था। उसकी अनुपस्थिति में किसी ने गलत ट्रांजेक्शन कर लाखों रुपए का घोटाला किया। आरोपियों को हर हाल में गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। वही इस दौरान थाना प्रभारी रविंद्र चांवरिया ने परिजनों को समझाने की कोशिश की जब वह नहीं माने तो एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने आश्वासन दिया गया जिस पर धरना प्रदर्शन खत्म हुआ । ओर शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल भेजाकर पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
——–
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |