पीएम आवास योजना की 75 हितग्राहियों के खाते में 75 लाख की राशि एक क्लिक में नगर परिषद अध्यक्ष रामजानकी मालाकार ने खाते में डाली
😊 Please Share This News 😊
|
पीएम आवास योजना की 75 हितग्राहियों के खाते में 75 लाख की राशि एक क्लिक में नगर परिषद अध्यक्ष रामजानकी मालाकार ने खाते में डाली
यशवंत मेंवाड़ें संवाददाता
खिलचीपुर । पी एम आवास योजना के तहत सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष रामजानकी मालकार ने 75 हितग्राहियों के खाते में प्रथम किस्त की एक एक लाख की कुल राशि 75 लाख खाते में हस्तांतरित की इस मौके पर नप अध्यक्ष ने कहा की पी एम मोदी की पी एम आवास योजना से गरीबों के मकान पक्के हो रहे हे ।इस मौके पर सी एम ओ अवधेश सिंह सेंगर,सांसद प्रतिनिधि रामकरण मालकार,पार्षद संदीप शर्मा,प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता,शंभू मेवाडे,दौलत मालाकार, लेखापाल राधेश्याम उटवाल,पी एम आवास प्रभारी ओमप्रकाश गोड,इंजिनियर अमित पटवाल, पूनम साहू,आनंद शर्मा आदि मोजूद थे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |