छापीहेड़ा पुलिस टीम की शराब माफियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी एक आरोपी से 20 हजार रूपये की 100 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब की जप्त – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

छापीहेड़ा पुलिस टीम की शराब माफियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी एक आरोपी से 20 हजार रूपये की 100 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब की जप्त

😊 Please Share This News 😊

*छापीहेड़ा पुलिस टीम की शराब माफियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी एक आरोपी से 20 हजार रूपये की 100 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब की जप्त*

  जिले मे शराब माफिया, खनिज माफिया, मिलावट माफियो के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री बीरेंद्र कुमार सिंह (आईपीएस) के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीगणों को लगातार आदेशित किया जा रहा है एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद के द्वारा लगातार निर्देशित किया जा रहा है।

इसी तारतम्य अबैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिये एसडीओपी श्री सनम बी खा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे के नेतृत्व मे टीम गठित कर अबैध शराब माफियाओं के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है की टीम को दिनांक 11.04.23 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति काकरिया रोड छापीहेड़ा तालाब के पास खजूरी गोकुल रोड कच्चा रोड के किनारे राजेंद्र कंजर निवासी वार्ड क्रमांक 14 छापीहेड़ा अपने खेत पर अवैध रूप से हाथ भट्टी की कच्ची शराब बेच रहा है उक्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी द्वारा तुरंत टीम को मुखबिर द्वारा बताई जगह पर रवाना किया गया मुखबिर द्वारा बताए गए पते पर पहुंचने पर देखा मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछा तो अपना नाम राजेंद्र कंजर निवासी छापीहेड़ा का होना बताया जिसके पास से प्लास्टिक की नीले रंग की 50- 50 लीटर की जिसमें कुल 100 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब होना पाई गई जिसके कीमत करीबन 20,000/- रूपए होना पाई गई आरोपी के द्वारा हाथ भट्टी की कच्ची शराब रखे पाया जाने से अबैध शराब जप्त कर आऱोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया । जुर्म धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाहि में थाना प्रभारी छापीहेड़ा निरीक्षक अर्जुन सिंह मुजाल्दे , उनि लोकनाथ कोल, उप देवेंद्र सिंह राजपूत , सउनि तुलसीराम अलावे , प्रधान आर 342 फतेसिंह , प्रधान आर 305 बनेसिंह , प्रधान आर 654 भेरूलाल , प्रधान आर 48 राधेश्याम , आरक्षक 965 पप्पू, आरक्षक 475 देवेंद्र मंडलोई, आरक्षक , 690 कमल मेहर , आरक्षक 496 नरेंद्र , आरक्षक 214 चंद्र मोहन , आरक्षक 567 राजेंद्र शर्मा , आरक्षक 3702 भारत यादव , सैनिक 152 अरुण की अहम भूमिका रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!