विकास खण्ड स्तरीय गुणवत्ता सत्यापन बैठक के उपरांत समूहों द्वारा गणवेश बनाना प्रारंभ किया गया
😊 Please Share This News 😊
|
विकास खण्ड स्तरीय गुणवत्ता सत्यापन बैठक के उपरांत समूहों द्वारा गणवेश बनाना प्रारंभ किया गया
राजगढ जिले में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूहों को शासकीय छात्र एवं छात्राओं 2022-23 हेतु गणवेश कार्य सौपा गया है। 92 हजार छात्र छात्राओं के गणवेश का कार्य किया जा रहा है। समूहों तथा ग्राम स्तर पर सेंटर संचालित कर गणवेश सिलाई का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। समूहों द्वारा विकासखण्ड ब्यावरा में ग्राम भुरा, कचनारिया आदि खिलचीपुर विकासखण्ड के ग्राम जैतपुराकलॉ, नरसिंहगढ़ विकासखण्ड के ग्राम बैरसिया, पीपल्यारसोड़ा, पलासी किला अमरगढ़ आदि जीरापुर में झाड़मउ, खोकरिया बाडगॉव, पोलखेड़ा लखोनी चमारखेड़ा गोरियाखेड़ा आदि राजगढ़ में कालीपीठ, गेहूखेड़ी, बरखेडा, करेड़ी ओर सारंगपुर के पड़ाना आदि में कार्य प्रारंभ किया गया 58 स्व-सहायता समूहों में राज्य से राशि अभी तक समूहों में प्राप्त नही हुई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |