बल, बुद्धि, यश प्राप्ति के लिए करें हनुमान चालीसा का पाठ संत स्वामी श्री समानन्द गिरि महाराज
😊 Please Share This News 😊
|
बल, बुद्धि, यश प्राप्ति के लिए करें हनुमान चालीसा का पाठ संत स्वामी श्री समानन्द गिरि महाराज
राजगढ़ स्नेंह यात्रा आज राजगढ जिलेें के विकासखंड नरसिंहगढ़ में स्नेह यात्रा के दिवतीय दिवस में ग्राम झाडला से समारोह पूर्वक शुरू हुई, ग्राम ढाबला, झाडपिप्लिया, बोडा वार्ड 14, उमरी, कंडाराकोठरी, हुलखेडी, नाहली, जंगीबड होते हुए ग्राम इकलेरा पहुंची। लगातार 04 दिन से यात्रा में साथ रहे जिला समन्वयक श्री प्रवीण सिंह पंवार ने बताया कि उक्त् स्नेह यात्रा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 16 से 26 अगस्त 2023 तक ( कुल 11 दिवस) के दौरान मध्य प्रदेश के समस्त 52 जिलों में म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित की जा रही है। इस यात्रा में संस्कृति विभाग, जनसंपर्क विभाग, पर्याटन विभाग तथा आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास स्ने्ह यात्रा में सहयोगी विभाग / संस्था के रूप कर्य कर रहे है।
साथ ही बताया कि यात्रा जहां-जहां भी जा रही है, ग्राम वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है, गांव की महिलाऐं अपने घरों में दीपक प्रज्वलित कर अपने आंगन में रंगोली बना रही है, साथ ही पूरा ग्राम केसरिया ध्वयज पताका लगाई गई। यात्रा के दौरान प्रत्येक ग्राम में कलश यात्रा निकाली गई एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें महंत स्वामी श्री समानंद गिरी मंहत एंव प्रबंध न्यासी वेद सेवा मठ श्री महेश्वंर द्वारा ग्रामीणों के साथ संवाद कर आर्शीवचन दिये।
जिसमें उन्होंने बताया कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से बल, बुद्धि एवं यश की प्राप्ति होती है, इस कारण सभी बच्चों को हनुमान चालीसा का प्रतिदिन पाठ करना चाहिए। उन्होंने राम चरित्र मानस, श्रीमद्भगवद्गीता एवं अन्य धार्मिक ग्रंथों के विषय में जानकारी देते हुए वर्तमान परिवेश में दैनिक दिनचर्या से जुड़ी समस्याओं के निराकरण हेतु वर्णित विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। स्नेह यात्रा ग्राम झाडला, ढाबला में पहुंचने पर ग्राम संकीर्तन यात्राएं आयोजित की गई तथा संत श्री स्वामी समानंद गिरि महंत द्वारा ग्राम में पदयात्रा कर सामान्य जन से सम्पर्क कर आशीर्वाद प्रदान किया गया।
कीर्तन यात्रा में उमडे़ भक्तिभाव से सरोबर ग्रामीण भजनों की सुमधुर धुन पर नाचने गाने लगे। स्थानीय संतो के समागम में यात्रा को ओर अधिक भव्यसवता प्रदान करते हुए आध्यात्मिक आर्शीवचन के साथ ही समरसता का संदेश ग्रामीणों तक पहुचाया गया। बोडा वार्ड क्रं. 14 में स्नेह यात्रा के दौरान जनसंवाद कार्यक्रम में महाराज श्री ने रक्षा सूत्र बंधन एवं स्वस्ती वाचन के माध्यम से आध्यात्मिक और सामजिक समरसता के प्रेरणादायक उद्बोधन दिया।
इस दौरान महंत जी द्वारा ने आशीर्वचन में कहा कि जीवन काफी लम्बा है हमें एक दूसरे का साथ देना होगा। ढोल मंजीरो के साथ हरिनाम कीर्तन करते हुए ग्रामीणों ने पूरे गांव में पदयात्रा निकाली जहां स्थान स्थान पर महाराज श्री पर पुष्पवर्षा की गई। संत श्री स्वामी समानंद गिरि महंत का पूजन एवं हरिनाम संकीर्तन किया गया। अपने प्रवचनो के माध्यम से उन्होंने श्रद्धालु श्रोताओं को स्नेह पूर्वक जीवन व्यतीत करने का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर महाराज श्री के आशीर्वचन के बाद सभी ग्रामीणों ने उनका आत्मीय अभिनंदन किया। स्नेह यात्रा अंतर्गत उमरी, कंडाराकोठरी, हुलखेडी, नाहली, जंगीबड होते हुए यात्रा ग्राम इकलेरा में विश्राम करेगी। यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री पवार, विकासखंड समन्वयक श्री खजान सिंह ठाकुर, परामर्शदातागण श्री हरिओम जाटव, श्री रंगलाल नागर, श्री नटवर सिंह, श्री अमिय कश्यप, हार्टफुलनेस संस्था के श्री अखिलेश शर्मा, समाजसेवी श्री परवतसिंह लहरी, नवांकुर संस्था बिहार के श्री धनसिंह कुशवाह, श्री गुरूजी सेवा समिति कुरावर के श्री सुनील कुमार राज, प्रस्फुटन समिति श्यामपुरा के श्री हीरालाल विश्वकर्मा, श्री प्रकाश शाक्यवार, गांधीग्राम के श्री शांतिलाल जाटव के साथ साथ ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष, सचिव तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |