जीरापुर के किसानों ने अपनी कृषि भूमि का उचित मुआवजा राशि को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन
😊 Please Share This News 😊
|
जीरापुर के किसानों ने अपनी कृषि भूमि का उचित मुआवजा राशि को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन
जीरापुर के किसानों ने अपनी कृषि भूमि का उचित मुआवजा राशि को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन ,ज्ञापन में किसानों ने प्रशासन पर अपनी निजी कर्षि भूमि पर निकलने वाले बाईपास रोड का कम मुआवजा राशि देने का लगाया आरोप
किसानों द्वारा पत्रकारों को बताया गया की जीरापुर में निकलने वाले बाईपास रोड पर 150 कृषकों की भूमि अधिकृत की गई हैं जिसका मुआवजा कृषि भूमि के मान से बनाया गया है जबकि खिलचिपुर बायपास में अधिकृत की गई भूमि का मुआवजा आवासीय दर से बनाया गया है जिसको लेकर किसानो द्वारा राजगढ़ कलेक्टर महोदय के यहां पर 16 मार्च 2023 को आब्रिटेशन लगाया था जिसका आज दिनांक तक कोई निराकरण नहीं हुआ है आब्रिटेशन मे राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय खिलचीपुर की ओर से जवाब आने के बाद भी आज दिनांक तक कोई निराकरण नहीं हुआ है।
इस संबंध में सभी कृषकों ने सांसद महोदय एवं प्रभारी मंत्री महोदय को भी आवेदन के द्वारा अवगत कराया गया था फिर भी अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है
अनुविभागीय अधिकारी खिलचिपुर द्वारा नगर परिषद खिलचीपुर / जीरापुर में अलग-अलग दर आवासीय /कृषि दर से मुआवजा बनाया गया है।
जीरापुर नगर परिषद का अवार्ड कलेक्टर गाइडलाइन अनुसार आवासिय दर से नहीं बनाया गया है।
प्रधानमंत्री द्वारा बाईपास का भूमि पूजन होने के बाद भी किसानों का उचित मुआवजा नहीं डाला गया है।
किसानों ने कहा कि शेष 28 कृषकों का अवार्ड आवासीय दर से पारित करवाने की कृपा करें।
किसानो ने प्रशासन को 5 दिन का अल्टीमेट देते हुए कहां की अगर 5 दिन के अंदर किसानों को उचित मुआवजा राशि नहीं दी गई तो किसान उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने आए किसानों में मुरली वर्मा, गिरिराज जाराती, राकेश जायसवाल, पवन मंडलोई ,गोविंद जायसवाल, दिनेश कुशवाह, भगवती बाई, कुशाल दांगी, अनिल, राधेश्याम, अमृत लाल,पुनम दांगी, मोहित सहित कई किसान मोजूद थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |