गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन
😊 Please Share This News 😊
|
राजगढ / गणतंत्र दिवस की संध्या पर स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में भारत पर्व का आयोजन किया गया।
भारत पर्व के तहत कलाकारों ने सांस्कृतिक एवं देशभक्ति गीतों के माध्यम से अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में देश भक्ति पर आधारित विभिन्न प्रकार की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम की शुरूआत स्थानीय संगीत शिक्षक श्री डी.पी. ठाकुर एवं सहयोगियों द्वारा बांसूरी एवं तबला वादन से की गई। तत्पश्चात भोपाल से आए कलाकार श्री तारिक अंसारी ग्रुप द्वारा देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में श्री रवि दास गंगापारी द्वारा कबीर शैली का लोकगायन प्रस्तुत किया गया। केन्द्रीय स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में सागर से आए श्री उमेश नामदेव ग्रुप द्वारा बधाई नृत्य की आकर्षक प्रस्तुती दी गई। कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने सभी कलाकारों को सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल, अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह सहित अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |