जल संरक्षण हेतु निकाली कलश यात्रा
😊 Please Share This News 😊
|
जल संरक्षण हेतु निकाली कलश यात्रा
जीरापुर — मध्य प्रदेश शासन द्वारा जल एवं जल स्रोतों के साफ सफाई व संरक्षण हेतु प्रदेश में दिनांक 5 जून 2024 से 16 जून 2024 तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है । अभियान का उद्देश्य प्रदेश में नदी कुआ तालाब बावड़ी आदि जल स्रोतों को साफ स्वच्छ करना और इनका संरक्षण करना है । तथा आम नागरिकों को भी जल एवं जल स्रोतों के संरक्षण के प्रति जागरूक करना है ताकि हमें भविष्य में जल संकट का सामना न करना पड़े और शुद्ध पेयजल सुगमता से मिलता रहे। इसी क्रम में नगर परिषद जीरापुर द्वारा गायत्री परिवार के सहयोग से दिनांक 9 जून 2024 को नगर में कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर हटीले हनुमान मंदिर से होती हुई पुनः गायत्री मंदिर पर यात्रा का समापन हुआ कलश यात्रा में गायत्री परिवार से जुड़ी एवं अन्य महिलाएं व बालिका पीले वस्त्र पहनकर और सर पर कलश रखकर जल संरक्षण के संबंध में नारे लगाते हुए चल रही थी यात्रा समापन पर यात्रा में शामिल महिलाओं व उपस्थित नागरिकों से जल एवं जल स्त्रोतों के संरक्षण की अपील की गई। कलश यात्रा में नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाहा पार्षद प्रतिनिधि कमल झावा नगर परिषद के रमेशचंद्र नाथ, कमल भावसार भगवान सिंह परिहार कुशल दांगी, जितेंद्र सोनी एवं गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी एवम इस अभियान के नोडल अधिकारी देवनारायण दांगी,ट्रस्टी राधावल्लभ गुप्ता, ट्रस्टी दिनेश जमीदार ,पंडित बृजमोहन शर्मा संदीप सक्सेना महेश बरेठा और श्रीमती उर्मिला गुप्ता सुमित्रा गुप्ता श्रीमती देव वाला खुजनेरी एवं गायत्री परिवार के सभी सदस्य महिलाएं एवं कर्मचारी व नागरिक बंधु शामिल हुए ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |