राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने जल गंगा संवर्धन अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा की
😊 Please Share This News 😊
|
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने जल गंगा संवर्धन अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा की
राजगढ / प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आज सारंगपुर जनपद पंचायत में अभियान अंतर्गत चल रहें तालाब गहरीकरण, जीर्णोद्धार, बावडी की साफ सफाई नदी नाले कि सफाई आदि के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी ली। साथ ही राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल सारंगपुर जनपद की ग्राम पंचायत पडाना पहुंचकर आशापूर्ण माता मंदिर परिसर में ग्रावासियों के सहयोग से श्रमदान किया। इस दौरान
उन्होंने परिसर में वृक्षारोपण भी किया। साथ ही ग्रामवासियों से जल संवर्धन अभियान के बारे में चर्चा की।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, संबंधित अधिकारीगण एवं आमजन मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |