प्रदेश स्तरीय करियर मार्गदर्शन एवं मेधावी प्रतिभावान छात्रों का  सम्मान समारोह सम्पन्न ,करियर मार्गदर्शन छात्रों को उनकी ताकत, रुचियों और कोशल के प्रति गहरी समझ बनाता – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

प्रदेश स्तरीय करियर मार्गदर्शन एवं मेधावी प्रतिभावान छात्रों का  सम्मान समारोह सम्पन्न ,करियर मार्गदर्शन छात्रों को उनकी ताकत, रुचियों और कोशल के प्रति गहरी समझ बनाता

😊 Please Share This News 😊
JDNEWS 24×7 चीफ़ एडिटर दीपक जायसवाल
JDNEWS 24×7 चीफ़ एडिटर दीपक जायसवाल

प्रदेश स्तरीय करियर मार्गदर्शन एवं मेधावी प्रतिभावान छात्रों का  सम्मान समारोह सम्पन्न ,करियर मार्गदर्शन छात्रों को उनकी ताकत, रुचियों और कोशल के प्रति गहरी समझ बनाता

राजगढ़ / जैसे-जैसे छात्र हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल पास करने के बाद महाविद्यालय में प्रवेश लेता है। उस दौरान उसके सामने यह सवाल उठता है कि उन्हें किस करियर पर अनुसरण करना होगा। क्योंकि करियर चुनना मुश्किल हो सकता है, खासकर छात्र अपनी ताकत, अपने अनुभव अपनी रुचि, कौशल के अनुसार के उचित निर्णय नही ले पाते हैं, इसलिए करियर मार्गदर्शन की भूमिका छात्रों के जीवन में अहम होती है, क्योंकि छात्रों को उनकी ताकत, रुचि और कौशल को पहचान के लिए करियर पथ के मार्ग का पता लेने में मदद करती है। इसी को लेकर गत दिवस रविवार को अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज के नेतृत्व में जीरापुर स्थित सोंधिया राजपूत समाज की धर्मशाला में करियर मार्गदर्शन कार्यशाला सम्पन्न हुई है। जिसमें वर्तमान में हाई एवं हायरसेकंडरी पास छात्रों को करियर मार्गदर्शन के माध्यम से प्रेरित किया गया। कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में  प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार द्वारा छात्रों को बताया कि छात्र अपने लक्ष्य को निर्धारित करके ही आगे बढ़े, अगर अपना लक्ष्य निर्धारित है तो निश्चित ही सफलता एक दिन मिलेगी और समय-समय पर छात्रों को हमारे आसपास के वरिष्ठ जनों से एवं अभिभावकों से शिक्षकों से मार्गदर्शन लेते रहना चाहिए।
कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा भी उपस्थित छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शित करते हुए बताया कि छात्र अलग-अलग क्षेत्र में अपना करियर बना सकतें हैं, उन्होंने छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए जिज्ञासा को पूरा किया। साथ ही अपने अनुभव को साझा किया व आवश्यक किताबें पढ़ने को प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री गोकुल सिंह सिसौदिया ने भी छात्र-छात्रओ को संबोधित किया
                मेधावी प्रतिभावान छात्रों का सम्मान
       कार्यक्रम के दौरान ही जिन छात्रों ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है उन मेधावी छात्रों का सम्मान समाज के वरिष्ठजनों द्वारा मोमेंटो प्रशस्ति पत्र देकर किया गया है। करियर मार्गदर्शन कार्यशाला में उपस्थित मार्गदर्शकों द्वारा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।
इस अवसर पर सोंधिया समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार, कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रताप सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष श्री आलोट एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री कालूसिंह परिहार, प्रदेश संगठन मंत्री श्री तारासिंह चौहान, पूर्व सांसद श्री नारायण सिंह आमलाबे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चन्दर सिंह सोंधिया सहित समाज के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं वरिष्ठजनों मौजूद थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!