राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा का निर्विरोध हुआ निर्वाचन गोपाल लाल माली बने माली महासभा के प्रदेश महामंत्री – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा का निर्विरोध हुआ निर्वाचन गोपाल लाल माली बने माली महासभा के प्रदेश महामंत्री

😊 Please Share This News 😊

राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा का निर्विरोध हुआ निर्वाचन गोपाल लाल माली बने माली महासभा के प्रदेश महामंत्री

गुरला:-राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा की प्रदेश स्तरीय बैठक रिटायर्ड आर.ए.एस. बिश्नाराम देवड़ा की अध्यक्षता में जयपुर स्थित स्वेज फार्म, हीरावैली रिसोर्ट में आयोजित की गई। इस बैठक में राजस्थान के सभी जिलों के 300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश कार्यकारिणी का भी गठन करते हुए अजमेर पुष्कर निवासी ताराचंद गहलोत को प्रदेश अध्यक्ष, भवानी शंकर माली को महामंत्री मुख्यालय व बहादूर सैनी को कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। इसी के साथ भीलवाड़ा निवासी माली समाज के अग्रणी नेता गोपाल लाल माली की समाज व संगठन के प्रति कर्तव्यनिष्ठा एवं लगनशीलता को देखते हुए इनको प्रदेश महामंत्री का दायित्व सौंपा गया। माली के प्रदेश महामंत्री बनने से राजस्थान के माली समाज में खुशी की लहर व्याप्त है और माली समाज के लोगों ने आशा जताई कि इनके कार्यकाल में समाज एक नई दिशा तय करेगा।
प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी में हर जिले के प्रतिनिधि को शामिल करते हुए कार्यकारिणी में स्थान दिया गया। कार्यकारिणी के गठन के बाद प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने शपथ लेते हुए कहा कि वे राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के बेनर तले माली सैनी समाज के हितों के लिए तत्पर रहेंगे। साथ ही जल्द ही प्रदेश स्तर पर कार्यकारिणी का विस्तार कर सभी जिलों के अध्यक्ष नियुक्ति किये जायेंगे तथा महासभा के विधान के अनुसार हर दो महीने में जिलावार कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाई जायेगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!