माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री बनने पर गोपाल लाल माली का किया स्वागत सम्मान ,महासभा करेगी माली समाज को मजबूत – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री बनने पर गोपाल लाल माली का किया स्वागत सम्मान ,महासभा करेगी माली समाज को मजबूत

😊 Please Share This News 😊

माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री बनने पर गोपाल लाल माली का किया स्वागत सम्मान ,महासभा करेगी माली समाज को मजबूत

गुरला:-भीलवाड़ा राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा की जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली व माली (सैनी) कर्मचारी संस्थान के अध्यक्ष तोताराम माली के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने माली सैनी महासभा के प्रदेश महामंत्री बनने पर गोपाल लाल माली का विजय सिंह पथिक नगर स्थित आवास पर स्वागत सम्मान किया गया।
माली (सैनी) कर्मचारी संस्था के सचिव कन्हैयालाल माली ने बताया कि नव निर्वाचित प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली का संगठन के पदाधिकारियों द्वारा माला पहना साफा बंधवाकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर महासभा के साथ-साथ कर्मचारी संस्था के पदाधिकारियों ने भी उनका स्वागत सम्मान करते हुए उन्हें बधाई दी व कहा कि माली को प्रदेश महामंत्री बनने पर भीलवाड़ा माली समाज में हर्ष की लहर व्याप्त है और माली समाज के लोगों को भी माली से बहुत सारी आशाएं है जो इनके कार्यकाल में पूरी होने की संभावना है। नवनिर्वाचित प्रदेश महामंत्री माली ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के हितों के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे। साथ ही प्रत्येक जिले में माली महासभा की जिला कार्यकारिणी बनाने के साथ ही माली समाज के प्रत्येक घर से एक व्यक्ति को महासभा से जोड़ा जायेगा। जिससे महासभा की मजबूती के साथ-साथ समाज को भी एक नई दिशा मिलेगी व समाज भी मजबूत होगा।
स्वागत सम्मान के अवसर पर माली महासभा के जिला महामंत्री सत्यनारायण माली, फूले सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष शंकर लाल गोयल, महासभा के नानूराम गोयल, लादूलाल रागस्या व माली सैनी कर्मचारी संस्था के उपाध्यक्ष रामनारायण माली, सहसचिव नंदलाल माली, भैरूलाल माली सहित कई समाज के लोग उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!