महिलाओं से कीटनाशक दवा नहीं छिडकावे शर्मा – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

महिलाओं से कीटनाशक दवा नहीं छिडकावे शर्मा

😊 Please Share This News 😊

महिलाओं से कीटनाशक दवा नहीं छिडकावे शर्मा
गुरला :-बिजोलिया में एक महिला किसान ने सब्जी पर कीटनाशक दवा का छिड़कते करने से तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। लगातार किसानों से अपील करते हुए कहा गया है कि महिलाओं को कीटनाशी छिड़काव के लिए मना है। शर्मा ने बताया कि महिलाओं से कभी भी कीटनाशी छिड़काव नहीं करावे। मैं यहां कह देना चाहता हूं कि डीडीटी कीटनाशी भारत सरकार ने वर्षों पहले बंद कर दिया क्योंकि यह क्लोरिनेटेड कंपाउंड है। आज भी भारत में नई माताएं अपने बच्चों को जो स्तनपान कराती है उसमें डीडीटी पाया जाता है। जबकि नवीन प्रसुताओं ने डीडीटी देखा ही नहीं।
कीटनाशी जहर है सावधानी नहीं रखने पर मनुष्य एवं पशुओं के लिए घातक होता है। महिलाओं की शरीर रचना को देखते हुए इनको कीटनाशी के प्रयोग से दूर रखना चाहिए।
सरकार ने जन स्वास्थ्य को देखते हुए घातक कीटनाशक पर प्रतिबंध लगा रखे हैं एवं लगाने के लिए प्रयत्नशील है। पुरुषोत्तम शर्मा पूर्व कृषि उपनिदेशक

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!