राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क के निर्माण कार्यों की समीक्षा की निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क के निर्माण कार्यों की समीक्षा की निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए

😊 Please Share This News 😊

राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क के निर्माण कार्यों की समीक्षा की निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए

JDNEWS 24×7 चीफ़ एडिटर दीपक जायसवाल
JDNEWS 24×7 चीफ़ एडिटर दीपक जायसवाल

राजगढ / प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास और रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल ने मंत्रालय में संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क के निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने लेबर बढ़ाकर गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 15 जुलाई से पार्क में चार कोर्सेज प्रारंभ होने जा रहे हैं।

ट्रेनिंग के लिए आ रहे युवाओं को हॉस्टल और प्रयोगशाला एवं कक्षाओं में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही सभी की सुरक्षा को भी प्राथमिकता पर रखा जाए।

बैठक में सचिव श्री रघुराज एम एवं परियोजना संचालक श्री गौतम सिंह उपस्थिति थे। उल्लेखनीय है कि 15 जुलाई, 2024 से एडवांस ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी, एडवांस मैकेनिकल टेक्नोलॉजी, एडवांस मैकाट्रोनिक्स एवं एडवांस मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल सर्विसेज़ जैसे 4 पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं। विश्व स्तरीय ग्लोबल स्किल्स पार्क में विश्व के सर्वोत्तम इंस्टीट्यूट्स में से एक आई टी ई ई एस सिंगापुर से ट्रेनिंग लेकर आए 26 कोर्स हेड, प्रिंसिपल ट्रेनर एवं ट्रेनर टेक्निकल ट्रेनिंग देंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!