शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरापुर में एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधा रोपण किया गया
😊 Please Share This News 😊
|
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरापुर में एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधा रोपण किया गया
जीरापुर / शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरापुर में एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधा रोपण का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री हजारी लाल जी दांगी विधायक सा अतिथि गण पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री कमल सिंह जी पंवार एवम श्री विष्णु सिंह जी पंवार कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री पवन जी कुशवाह न पा अध्यक्ष प्रतिनिधि जीरापुर श्री देवकरण जी मालाकार न पा अध्यक्ष प्रतिनिधि खिलचीपुर श्री मुकेश कुमार जी राठौर सरपंच सा संस्था प्राचार्य श्री विनोद कुमार चौधरी जी एवम गोवर्धन लाल वर्मा द्वारा मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय श्री हजारी लाल जी दांगी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक नहीं हुवे तो आने वाले समय में हमे कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा इसलिए हम सबको मिलकर हमारे घर के आसपास हमारे विद्यालय परिसर में जहां भी उचित स्थान हो वहा पर अधिक से अधिक पौधा रोपण कर उनकी सुरक्षा करना है।
उपस्थित समस्त सदस्यों एवम् पौधो की सुरक्षा करने का संकल्प दिलाया। पधारे हुवे जीरापुर नगर के सम्माननीय जनप्रतिनिधि गणों नगर के सम्माननीय पत्रकार गणों तथा शाला परिवार के सदस्यों ने बरगद पीपल आम नीम जामुन गुलर सहित विभिन्न प्रकार के 50 फलदार एवम छायादार पौधो का रोपण किया गया।उक्त कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधि गण सर्व श्री रामप्रसाद जी दांगी श्री श्याम सुंदर जी टेलर देवकीनंदन जी जमींदार श्री कुशाल जी दांगी श्री राम दांगी श्री रविन्द्र जी भावसार ओंकार लाल जी दांगी श्री दीपक जी मालवीय श्रीमति पार्वती जी दुबे नगर के सम्माननीय पत्रकार गण श्री ओम प्रकाश जी राठौर श्री रवि कुमार हाड़ा श्री दीपक जी जायसवाल एवम स्टॉफ सदस्य सर्व श्री हरीश गुप्ता श्रीमति ज्योति गुर्जर दिलीप कुमार टेलर मुकेश कुमार सेन शैलेंद्र सिंह राठौड़ गोविंद शर्मा आरिफ खान बालू सिंह पंवार लक्ष्मीनारायण दांगी ओम प्रकाश सेन गिरिराज गुप्ता प्रभुलाल टेलर श्रीमति सीमा गुप्ता मनीष तिवारी राकेश भावसार सुरेश कुमार वर्मा मुकेश कुमार टेलर जगदीश झावा अजय सेन रमेश मेवाड़े हेमराज सेन सहित समस्त स्टाफ अतिथि गणों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम सफल बनाया
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |