पर्यावरण ,प्रवेश व प्रेरणा की साईकिल रैली
😊 Please Share This News 😊
|
पर्यावरण ,प्रवेश व प्रेरणा की साईकिल रैली
गुरला:-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हलेड़ में बुधवार को शारीरिक शिक्षक मुकेश कुमावत के निर्देशन में विद्यालय की छात्राओं व छात्रों के द्वारा गाँव में साईकिल रैली का आयोजन किया गया । रैली को उपप्रधानाचार्य लीला माहेश्वरी मेने हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया । कुमावत ने बताया कि पर्यावरण बचाने – स्वास्थ्य बनाने , शाला में प्रवेश बढ़ाने व छात्राओं व आम जन में साईकिल चलाने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से इस रैली का आयोजन किया गया । गाँव के विभिन्न मार्गों से होते हुए व साईकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ ,एक पेड़ राष्ट्र के नाम , स्कूल पढ़ने जाएँगे देश को बढ़ायेंगे , नारे लगाते हुए रैली विद्यालय में सम्पन्न हुई ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |