परफेक्ट एकेडमी व समाज सेविकाओ ने आरडीएक्स ग्रुप के माध्यम से सैनिक भाईयो के लिए रक्षा सूत्र भेजे
😊 Please Share This News 😊
|
जीरापुर / प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी परफेक्ट एकेडमी के द्वारा वंदना दांती जी समाज सेविका और आरडीएक्स ग्रुप के माध्यम से सैनिक भाईयो के लिए रक्षा सूत्र भेजे गए। इस अवसर पर संस्था प्रमुख नवीन जी भावसार ने बताया कि हमारे वीर सैनिक अपने परिवार से दूर हमारी रक्षा में सदेव तैनात रहते है, उनके लिए ये छोटी सी प्रेम व सम्मान से भरी भेट पहुचाई जा रही है।
कार्यक्रम सीपीसीटी के प्रथम प्रयास में सफल छात्रा कविता वर्मा का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर एकेडमी की विद्यार्थी परिषद और संस्था के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राम बरेठा और वैभव भावसार ने किया तथा आभार विष्णु सिसोदिया ने व्यक्त किया रक्तदाता समूह जीरापुर द्वारा चलाए जा रहे फौजी भाइयों के लिए रक्षा सूत्र जो की नगर के सभी स्कूलों, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और नगर के मोहल्ले से रक्षा सूत्र एकत्रित किए जा रहे
जिसमे रक्तदाता समूह के संस्थापक जय गुप्ता झालावाड़,नरेंद्र दांगी मां आंजना कॉलेज जीरापुर ,राम दांगी ,वंदना दांती समाज सेविका, ABVP पूर्व नगर अध्यक्ष महेश कुमार दांगी,बालचंद दांगी दिलीप बैरागी,सुरेश दांगी,सुरेश दांगी,नवीन भावसार परफेक्ट एकेडमी जीरापुर,दीपक शर्मा, राजेश मीणा,आदि टीम रक्तदाता समूह के कार्यकर्ता फौजी भाइयों के लिए रक्षासूत्र एकत्रित कर रहे हे
टीम रक्तदाता समूह 24 घंटे जनमानस हित में कार्य कर्ती हे
आस पास के जिले जेसे राजगढ़,झालावाड़,आगर,भोपाल,इंदौर कही भी ब्लड की आवश्यकता लगे तो टीम के कार्यकर्ता बिना स्वार्थ के मानव सेवा के रूप में हर दम खड़े रहते हे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |