विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के 60 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मैं भव्य वाहन रैली नगर खिलचीपुर के मुख्य मार्गो से निकाली गई। – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के 60 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मैं भव्य वाहन रैली नगर खिलचीपुर के मुख्य मार्गो से निकाली गई।

😊 Please Share This News 😊

♦️ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के 60 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मैं भव्य वाहन रैली नगर खिलचीपुर के मुख्य मार्गो से निकाली गई |

🖕✍️Jd news आकाश शर्मा

राजगढ़ (खिलचीपुर) प्रखंड खिलचीपुर में विश्व हिंदू परिषद ने 60 साल पूरे होने पर षष्टिपूर्ति वर्ष मनाया। खिलचीपुर के पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जिला मंत्री आशीष मेवाड़े ने विहिप के इतिहास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त 1964 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पवई मुंबई स्थित स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम में एक बैठक बुलाई थी। बैठक में स्वामी चिनमयानंद, राष्ट्रसंत तुकड़ो महाराज, सिख संप्रदाय से मास्टर तारा सिंह, जैन संप्रदाय से सुशील मुनि, गीता प्रेस गोरखपुर से हनुमान प्रसाद पोद्दार, केएम मुंशी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक के द्वितीय सर संघ चालक माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर श्री गुरुजी सहित 40-45 अन्य विशिष्टजन एवं साधु-संत गण उपस्थित रहे।

महापुरुषों के सानिध्य में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की गई उन्होंने कहा की राम मंदिर आंदोलन की सफलता के बाद विहिप ने देश में गो हत्या पर प्रतिबंध, मतांतरण और लव जिहाद पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया है। देश के सभी प्रखंडों में सेवा केंद्र शुरू करने और सभी पंचायतों में समिति गठित करने में विहिप के कार्यकर्ता से लेकर अधिकारी तक लगे हैं। सामाजिक जागरूकता के माध्यम से विहिप ने अब तक 63 लाख हिंदुओं को मतांतरित होने से बचाया, वहीं नौ लाख से अधिक लोगों की घर वापसी कराने में सफल रहा, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष तेजेन्द् उपाध्याय, जिला सयोजक सोनू शर्मा, प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख सुश्री आकांक्षा दुबे,जिला सेवा प्रमुख महेश राठौर, जिला महाविद्यालय प्रमुख राजू मालवीय, जिला संयोजिका रामकला तोमर जिला बल उपासना प्रमुख चेतराम गुर्जर प्रखंड मंत्री बीरम सिंह सरावत प्रखंड सह मंत्री सत्यनारायण ठाकुर, नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र मालाकार,अभिषेक शर्मा, जीतू बेरागी, संकेत जावा,नगर संयोजक राहुल मालाकार,मोहित मालाकार के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!