अलग-अलग पुलिस टीम की लगातार दबिश कार्यवाही के चलते भयभीत होकर 01 प्रकरण में 01 वसूली वांरटियो ने ₹8,000/- रुपये की वसूली राशि शासन के खाते मे जमा कराई
😊 Please Share This News 😊
|
अलग-अलग पुलिस टीम की लगातार दबिश कार्यवाही के चलते भयभीत होकर 01 प्रकरण में 01 वसूली वांरटियो ने ₹8,000/- रुपये की वसूली राशि शासन के खाते मे जमा कराई
जिले मे वसूली वांरटी , स्थायी वांरटी , गिरफ्तारी वांरटीयो की धरपकड एवं गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है ।
अभियान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्र में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के निर्देशन में अलग-अलग थाना क्षेत्र में वसूली वारंटियों की धरपकड़ कार्यवाही की जा रही।
इसी तारतम्य में
थाना प्रभारी छापीहेड़ा एवं उनकी टीम ने वसूली वारंटी बद्री दाँगी निवासी रनारा से ₹8,000/- रुपये जमा करवाये उक्त वसूली वारंटि ने माननीय न्यायालय मे प्रस्तुत होकर वसूली राशि ₹8,000/- रूपये जमा की गयी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |