समय आने पर महारानी लक्ष्मीबाई बनने मैं भी ना चुके:- देवी पूर्णेश्वरी (लाली)
😊 Please Share This News 😊
|
कुंभराज जिला गुना
द्वारा
JD news 24×7
रिपोर्टर:-आकाश शर्मा
मध्यप्रदेश राज्य ब्यूरो प्रमुख
🔱समय आने पर महारानी लक्ष्मीबाई बनने मैं भी ना चुके:- देवी पूर्णेश्वरी (लाली)
तहसील कुंभराज जिला गुना.मध्यप्रदेश
♦️ना अबला ना बेचारी हु, मैं आज के युग की नारी हु, कम करके मत आंको। मैं सारे जग पर भारी हू।
♦️पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद भी अध्यात्म और धर्म को चुना।
तहसील कुंभराज की बेटी 12 वी कक्षा मैं मेथ साइंस लिया और 95 परसेंट उत्तरीन हुई पढ़ाई मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद भी आध्यात्मिक का रास्ता चुना, मध्यप्रदेश, ओडिशा, गुजरात, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, अन्य कई प्रदेशों में अपने मुख से राम कथा, भागवत कथा, नानीबाई को मायरो, का गुणगान करने वाली देवी पूर्णेश्वरी (लाली) राधे के नाम से जानी जाती हैं।
लाली जी मात्र 21 वर्ष की आयु मैं बड़े बड़े विद्वानो से उत्कृष्ट सम्मान प्राप्त कर चुकी है।इनकी कथाओं मैं हजारो की संख्या मे भक्तगण एकत्रित होकर धर्म लाभ कमाते है।महिलाओं को महिला दिवस पर राधे जी ने सन्देश देते हुए कहा कि सीता,कुंती,द्रोपदी के चरित्र को जीवन मे अपनाए एवं समय आने पर महारानी लक्ष्मीबाई बनने से भी ना चुके।यही मेरा माता बहनो को संदेश है। बता दे कि राजस्थान के अकलेरा मैं देवी पूर्णेश्वरी राधे लाली जी की भागवत कथा 4 अप्रेल को हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |