माचलपुर नगर में 27 मार्च को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
माचलपुर जिला राजगढ
द्वारा
JD news 24×7
🔺रिपोर्टर:-आकाश शर्मा🔺
मध्यप्रदेश राज्य ब्यूरो प्रमुख
🧨माचलपुर नगर में 27 मार्च को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
♦️माचलपुर जिला राजगढ़♦️
माचलपुर नगर में चिरायु क्लिनिक के सौजन्य से नगर के बड़े बाजार चौक में दिनांक 27 मार्च को विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा गया है शिविर में निशुल्क जांचे की जाएगी कंपलीट ब्लड काउंट’- रैंडम ब्लड शुगर’- ईसीजी थायराइड की जांच,सीरम क्रिटिनिन, यूरिन टेस्ट व साथ ही आंखों की जांच भी निशुल्क की जाकर चश्मे भी निशुल्क वितरित किए जाएंगे,
चिरायु क्लिनिक के शिविर आयोजक डॉ हेमंत बैरागी ने बताया कि शिविर में निम्न चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे डॉक्टर आलोक मांदलिया- (न्यूरोलॉजिस्ट) बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर, डॉ सूर्यप्रकाश नगरिया (स्पाइन सर्जन) चोइथराम हॉस्पिटल इंदौर, डॉक्टर सुरेखा सोनी (गायनिक एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन) प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ इंदौर,
डॉ राकेश शुक्ला (शिशु रोग विशेषज्ञ) बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर, डॉक्टर विनय कर्णिक (हड्डी रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर अरुण गोयल (एमडी मेडिसिन) डॉक्टर विनोद धाकड़ (कैंसर रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर रोहन चापेकर (पेट रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर सौरभ गुप्ता (दंत रोग विशेषज्ञ) इत्यादि। स्वास्थ्य शिविर में प्रधान मंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत ₹ 5 लाख तक का निशुल्क इलाज के लिए भी चिकित्सा उपलब्ध रहेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |