पचास बिस्तर हांस्पिटल निर्माण में राजनैतिक वाहवाही लूटने के प्रयास में बेवजह स्थान परिवर्तन का रोड़ा स्वीकृति, निविदा टेन्डर लेआउट सब होने पर भी निर्माण शुरू नहीं ठेकेदार दबाव में आकर निर्माण नहीं कर रहा
😊 Please Share This News 😊
|
पचास बिस्तर हांस्पिटल निर्माण में राजनैतिक वाहवाही लूटने के प्रयास में बेवजह स्थान परिवर्तन का रोड़ा
स्वीकृति, निविदा टेन्डर लेआउट सब होने पर भी निर्माण शुरू नहीं
ठेकेदार दबाव में आकर निर्माण नहीं कर रहा
जीरापुर :- विधायक प्रियव्रत सिंह खींची ने कि पत्रकार वार्ता 50 बिस्तर हांस्पिटल के स्थान परिवर्तन को लेकर बताया कि राजनीतिक झुटी वाहवाही लूटने के चक्कर में नगर के विकास एवं नागरिकों को मिलने वाली सुविधा से वंचित किए जाने का कुंठित प्रयास जारी है।
विधायक प्रियव्रतसिंह ने बताया कि 30 जनवरी 2019 को आदेश जारी कर 30 बिस्तर हॉस्पिटल रोगी कल्याण समिति द्वारा कराया गया था इसी में 20 बिस्तर का उन्नयन करके तत्कालीन कलेक्टर निधि निवेदिता से चर्चा उपरांत 50 बिस्तरों का संशोधित आदेश दिनांक 22 दिसंबर 2020 में स्वीकृत करवाया गया इस प्रकार 50 बिस्तर हॉस्पिटल भवन हेतु सिविल अस्पताल के ठीक बगल में तहसील के पीछे परिसर की भूमि को चयनित किया गया जहां पर निविदा टेंडर डलकर लगभग 5 करोड की लागत से हॉस्पिटल निर्माण हेतु ठेकेदार को निर्माण कार्य स्वीकृति प्रदान की गई। जिसका लेआउट भी डल चुका है।
लेकिन राजनीति झूठी वाहवाही लूटने के चक्कर में स्थान परिवर्तन किए जाने जैसा मामला सामने आया इसी को लेकर विधायक ने पत्रकार वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया एवं बताया कि तहसील परिसर के पीछे पर्याप्त स्थान एवं निविदा ड्राइंग उपरांत साजिश की जा रही है लेकिन हॉस्पिटल 50बिस्तरों का इसी स्थान पर निर्माण होगा।
विधायक ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा
विधायक प्रियवर्त सिंह ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें ठेकेदार द्वारा शीघ्र निर्माण कार्य चालू कराने की मांग भी रखी गई।
ठेकेदार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते निर्माण कार्य को रोका है।
विधायक ने कहा कि लेआउट डल चुका तथा मुख्यमंत्री ने पिपलिया कला में 50 बिस्तर वाले हॉस्पिटल का भूमि पूजन भी कर चुके हैं हमने कड़ी मशक्कत करते हुए भूमि आवंटित करवाई हॉस्पिटल भवन हेतु सारी प्रक्रिया पूरी करवाई जिसमें लगभग डेढ़ वर्ष हो चुका है जिसके तथ्यात्मक पेपर पेश किए हैं जो रिकॉर्डेड है लेकिन बेवजह ही स्थान परिवर्तन के नाम पर अवरोध पैदा किया जा रहा है नगर के विकास के लिए लगातार प्रयासरत 10 करोड़ की लागत से आईटीआई भवन मय हॉस्टल के बनने हेतु स्वीकृति लेकिन शासन प्रशासन की मंशा नगर विकास में बाधक बनी हुई है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित,ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल गुप्ता परोलिया, लियाकत अली, राजेश पटवारी, रमेश शर्मा मुकुन्दपुरा, राजेश मण्ड़लोई,दीपक जायसवाल, मनोज रेडीमेड, विष्णु मालवीय, गोविन्द मुन्दड़ा,जाकीर मंसुरी, लक्ष्मण राजाहेड़ी,महेश्वर सिंह,मोहन धतुरिया, विजय सिंह कुमड़ी, सत्यनारायण सरावत,रोडु वर्मा, शकील,मोहन पलटु,राजाराम पाटीदार, मुरली वर्मा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |