पुलिस टीम ने मोटर सायकल चोर को किया गिरफ्तार, मिली बड़ी सफलता आरोपी के कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी गई 03 मोटर सायकिल कब्जा पुलिस लेकर करीब 01 लाख 53 हजार रूपये का मशरूका किया जप्त
😊 Please Share This News 😊
|
पुलिस टीम ने मोटर सायकल चोर को किया गिरफ्तार, मिली बड़ी सफलता आरोपी के कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी गई 03 मोटर सायकिल कब्जा पुलिस लेकर करीब 01 लाख 53 हजार रूपये का मशरूका किया जप्त
वाहन चोरों के विरुध्द जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों के परिपालन में जिले में लगातार धरपकड़ कार्रवाई की जा रही है।
इसी तारतम्य में एस.डी.ओ.पी. ब्यावरा श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी देहात ब्यावरा उप निरीक्षक आदित्य सोनी के नेतृत्व में वाहन चोरों की धर पकड हेतु एक टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा सफलता अर्जित करते हुए मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। साथ ही आरोपी के कब्जे से चोरी गई मोटर साइकिलों को जप्त भी किया गया है।
थाना देहात ब्यावरा में गठित टीम को दिनांक 11.04.22 को चमारी जोड़ पर वाहन चेकिंग करते समय एक व्यक्ति काले रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 39 एम यू 3178 से आते दिखा जिसे चेक करने पर मोटरसाइकिल की कोई कागज नहीं बताया तो था नाम पता पूछने पर अपना नाम जीतू पारदी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम खेजरा जिला गुना का होना बताया । मोटरसाइकल के संबंध में पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी क्यों होना पाया गया। अग्रिम पूछताछ कर एक अन्य मोटरसाइकिल लाल कलर की सीटी बजाज बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल प्लैटिना बिना नंबर तथा इंजन नंबर चेचिस नंबर घिसे हुए जप्त की गई।
इस प्रकार आरोपी कल कब्जे से 03 मोटरसाइकिल कुल मश्रुका 01 लाख 53 हजार रूपये, धारा 41(1-4) जाफौ, 379 भादवि में जप्त किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय ब्यावरा पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात ब्यावरा उप निरीक्षक आदित्य सोनी, एएसआई अरुण जाट, एएसआई बनेसिंह मंडोरिया, आरक्षक प्रीतम, आरक्षक रणवीर, आरक्षक कमलेश,आरक्षक अनुराग कलावत, आरक्षक चेतन, आरक्षक हेमंत भार्गव, सैनिक नेपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |