नातरा एवं झगड़ा प्रथा के विरुद्ध खिलचीपुर पुलिस की कड़ी कार्यवाही,झगड़ा के 12 लाख मांगने करने वाले के विरुद्ध अपराध किया दर्ज।
😊 Please Share This News 😊
|
नातरा एवं झगड़ा प्रथा के विरुद्ध खिलचीपुर पुलिस की कड़ी कार्यवाही,झगड़ा के 12 लाख मांगने करने वाले के विरुद्ध अपराध किया दर्ज।
नातरा एवं झगड़ा प्रथा समाज के लिए एक दंश के रूप में है जिसके चलते इस कुरीति ने लोगों के नुकसान के सिवाय और कुछ नहीं किया, फिर भी जिले में कुछ जाति वर्ग के लोग इस प्रथा से इस कदर घिर चुके हैं कि वह उसे त्यागना ही नहीं चाहते प्रशासन एवं शासन की कई पाबंदियों के बाद भी लोग एक दूसरे का नुकसान करने में जरा भी नहीं चूक रहे।
दिनाँक 20/04/2022 को फरियादी ने रिपोर्ट किया कि मेरी लडकी की सगाई आज से करीब 10 साल पहले ग्राम पागडी थाना चांचौड़ा जिला गुना के साथ कर दी थी। फरियादी का ब्याई रमेश पिता प्रभुलाल ग्राम में आया और लड़की को भेजने कि कहने लगा फरियादी ने अपने नुकसान की बात कही तो इसी बात को लेकर रमेश पिता प्रभुलाल निवासी पागडी एवम नाहरसिंह पिता प्रभुलाल निवासी पागड़ी दोनों मिलकर लड़की को ले जाने से मना करने लगे और झगड़े के 12 लाख रुपए मांगने लगे और ग्राम आकर जगदीश ,राजाराम तंवर व केदार तंवर के गेंहू के ढेर में आग लगा दी फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 106/22 धारा 384, 435 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कालीपीठ निरीक्षक आर आर शुक्ला एवं उनकी टीम की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |