वृद्ध माता पिता का पालन पोषण न करने वाले ओर घर से निकालने वाले कलयुगी पुत्र के विरुध सुठालिया पुलिस की कार्यवाही – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

वृद्ध माता पिता का पालन पोषण न करने वाले ओर घर से निकालने वाले कलयुगी पुत्र के विरुध सुठालिया पुलिस की कार्यवाही

😊 Please Share This News 😊
जे डी न्यूज़ चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

वृद्धावस्था में बच्चे माता-पिता का सहारा होते हैं परंतु कुछ बच्चे बुजुर्ग माता-पिता का सहारा बनना तो दूर माता-पिता को प्रताड़ित कर उनकी आय के साधन जमीन पर भी जबरन कब्जा कर बेघर कर देते हैं।

वही पुलिस टीम भी अपना काम बखूबी निभा रही है ऐसा ही एक मामला थाना सुठालिया क्षेत्र अंतर्गत देखने में आया है जिसमें एक व्यक्ति द्वारा अपने बुजुर्ग माता-पिता की जमीन पर जबरन कब्जा कर उन्हें दरबदर भटकाने को मजबूर किया वहीं थाना प्रभारी सुठालिया जिला राजगढ़ एवं उनकी टीम द्वारा अपराधी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

दिनांक 21.04.2022 को थाना प्रभारी सुठालिया उप निरीक्षक रामकुमार रघुवंशी को थाने पर मोतीलाल पिता स्व. गोपीलाल जाति लोधा उम्र 80 साल निवासी ग्राम उमरेड ने थाने आकर बताया कि मेरे तीन लडके दयाराम लोधा उससे छोटा कालुराम लोधा व सबसे छोटा करनसिंह लोधा है । तीनो अलग अलग रहते है । तीनो लडको में जमीन का बटवारा हो गया है । मैने तीनो को जमीन बांट दी है । मै व मेरी पत्नि गुलाबबाई मेरे लडके कालुराम लोधा के साथ रहते थे उसने हमें रखा था हम दोनो को थोडे समय तो कालुराम ने मेरे को ओर मेरी पत्नि गुलाबबाई को अच्छे से रखा ओर फिर हमसे कहने लगा कि तुम तो किसी काम के नही हो मैं तुम्हे नही रखुगां ओर ऐसा कहकर हमें परेशान करने लगा । खाना पीना भी आनाकानी करके देने लगा अच्छे से खाना भी नही देता । मेरा लडका कालुराम हमें प्रताडित करने लगा । हम दोनो पति पत्नि की उम्र ज्यादा होने से हम सही से चल फिर भी नही पाते है । हमारा लडका कालुराम हमें खाने पीने को भी अब कुछ नही देता है । दिनांक 19/04/2022 को शाम 05/00 बजे करीब मैं ओर मेरी पत्नि अपने घर के बाहर थे मेरा लडका कालुराम आया ओर मेरे से बोला डोकरे यहां क्यो खडा है चिल्लाचोट करने लगा ओर मेरे को ओर मेरी पत्नि गुलाब बाई को धक्कां देकर घर से निकाल दिया ओर बोला कि इस घर में मत आना मैं तुम्हे नही रखूंगा । मेरा लडका कालुराम लोधा हमें रखना नही चाहता है हम उससे अब बहुत प्रताडित हो चुके है ।
मामला वृद्ध नागरिको का होने से थाना प्रभारी उनि रामकुमार रघुवंशी द्धारा संपूर्ण मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । पुलिस कप्तान द्धारा मामले को गंभीरता से लेते शीघ्र ही थाना प्रभारी सुठालिया को कार्यवाही हेतु आदेशित किया । आदेश के पालन में थाना प्रभारी सुठालिया द्धारा थाने पर फरियादी मोतीलाल पिता स्व. गोपीलाल जाति लोधा उम्र 80 साल निवासी ग्राम उमरेड की रिपोर्ट पर उसके कलयुगी लडके कालुराम लोधा निवासी ग्राम उमरेड के विरुध अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिक देखभाल एवं कल्याण अधिनियम 2007 की धारा 24 के अंतर्गत अपराध पंजीबध कर विवेचना में लिया गया । दोनो वृद्व मोतीलाल लोधा व उसकी पत्नि गुलाबबाई लोधा को सकुशल उनके घर पर पहुचाया गया व उनके रहने व खाने की व्यंवस्था कराई गई । जिससे दोनो के चेहरे पर मुस्कान आ गई ।

संपुर्ण मामले में व परिजनो को सकुशल उनके घर पहुचाने में थाना प्रभारी सुठालिया उनि रामकुमार रघुवंशी व उनके स्टाप के प्रआरक्षक 583 सतीश त्यागी, प्रआरक्षक 321 मांगीलाल, आरक्षक 156 रामस्वरुप व मआरक्षक 987 इतिश्री राठौर का महत्वेपुर्ण योगदान रहा ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!