कोतवाली राजगढ़ पुलिस द्वारा 7 साल पुराने प्रकरण में 4 फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

कोतवाली राजगढ़ पुलिस द्वारा 7 साल पुराने प्रकरण में 4 फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

😊 Please Share This News 😊
जे डी न्यूज़ चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

 कोतवाली राजगढ़ पुलिस द्वारा 7 साल पुराने प्रकरण में 4 फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता


पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एवं जिला पुलिस कप्तान के द्वारा फरार स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में  मनकामना प्रसाद के निर्देशन एवं एसडीओपी राजगढ़  सनम बी खान के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी राजगढ़ उनि उमेश यादव ने बर्ष 2015 में माननीय जेएमएफसी महोदय राजगढ़ से जारी आरसीटी क्रमांक 500576/15 धारा 341, 294, 506, 34 भादवि में फरार चल रहे स्थायी वारंटी 1. हिन्दूसिंह सोंधिया उम्र 50 साल 2. फतेहसिंह सोंधिया उम्र 40 साल, 3. रामलाल सोंधिया उम्र 38 साल उक्त तीनों निवासी ग्राम उमर झिरी(दण्ड) चोकी थाना मलाबवर एवं 4. नारायणसिंह सोंधिया उम्र 33 साल नि0 ग्राम मोरबडली थाना मलावर को मुखबिरो के माध्यम से निरंतर निगरानी रखते हुए। स्थायी वारंटियों को उनके निवास ग्राम से घेराबंदी कर पकड़ने में कोतवाली राजगढ़ पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई है। स्थाई वारंटी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय राजगढ़ पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि उमेश यादव, उनि अनिल राहोरिया, सउनि समीर खान, प्रआर. 296 दिनेश गुर्जर, प्रआर. 539 शादाब खान, प्रआर. 414 बनेसिंह, प्र.आर. 565 अशोक यादव आर. 637 राकेश मण्डेला, आर. 520 ललित तोमर, आर. 243 शक्तिसिंह, आर. 164 मानसिंह, की विशेष भूमिका एवं अहम योगदान रहा ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!