खिलचीपुर जनपद की देवली सांगा पंचायत मे स्कूल परिसर के सामने गंदगी ओर कीचड़ से बच्चो के भविष्य से खिलवाड़..
😊 Please Share This News 😊
|
देवलीसांगा खिलचीपुर
🖕आकाश शर्मा रिपोर्टर
———–-////——————–
खिलचीपुर जनपद की देवली सांगा पंचायत मे स्कूल परिसर के सामने गंदगी ओर कीचड़ से बच्चो के भविष्य से खिलवाड़..
स्वच्छता के प्रति पंचायत की जनजगृक्ता पर नहीं हो रही पहल
देवली सांगा पंचायत का मामला
ग्रामीणों ने सचिव पर सुनवाई ना करने का लगाया आरोप
ग्रामीणों का कहना सचिव को हम लोगो से बात करने का समय नहीं
देवलीसांगा खिलचीपुर :- ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग मे स्वच्छता के प्रति कही खर्च किए गए है पंचायतों में भी स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक कर गांव मोहल्ले में साफ सफाई ओर विशेष ध्यान देने के जिक्र होते रहे लेकिन खिलचीपुर जनपद पंचायत के देवली सांगा मे पिछले एक से डेढ़ साल से ऐसा दृश्य बना हुए है यह तस्वीरे मिडिल स्कूल परिसर के सामने की है जहा बच्चे पड़ने जाते है।उन्हे इस गंदगी के कारण कितनी परेशानी उठानी पड़ रही होगी लेकिन आम नागरिक पंचायत से कही दिनों से बोल ते आ रहे लेकिन इस मामले में सरपंच सचिव से बात कर समाधान का आश्वसन देते है तो सचिव द्वारा आज दिनांक तक इस कीचड़ की सफाई पर कोई अमल नहीं किया गया।जानकारी यह है सचिव ग्राम पंचायत काकरिया के साथ देवली सांगा का भी प्रभार संभाले हुए लेकिन उन्हे इस तरह आमजन ओर राहगीरों को होने वाली समस्या पर कोई फर्क नहीं पड़ता।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |