सी एम हेल्प लाइन 181 पर नहीं हो रहा निराकरण,कलेक्टर ने 21 अधिकारियो जारी किया कारण बताओ नोटिस
😊 Please Share This News 😊
|
सी एम हेल्प लाइन 181 पर नहीं हो रहा निराकरण,कलेक्टर ने 21 अधिकारियो जारी किया कारण बताओ नोटिस
बड़वानी – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य्प्रदेश की जनता को समस्या से झूझना ना पड़े इसलिए 181 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन प्रारम्भ की गईं थी वही इस हेल्प लाइन मे लाखो लोगो की समस्या समाधान भी हुआ और ऐसी कई जनता है जिनका समाधान नहीं हो पा रहा है ऐसा ही मामला बड़वानी जिले के ठीकरी का है जहाँ शिकायत के बाद आज तक शिकायतकर्ता का निराकरण नहीं हो पाया है वही सर्च स्टोरी समाचार पत्र मे 5 मई को प्रमुखता से मुद्दा बनाया था वही बड़वानी कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए 21 अधिकारियो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है
महीनो बीतने के बाद भी नहीं हुआ निराकरण
बड़वानी जिले के ठीकरी मे भारतीय पत्रकार महासभा बड़वानी के जिला अध्यक्ष गणेश जायसवाल के द्वारा जनहित मे मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर सचिवो की मुखायलय पर अनुपस्तिथि को लेकर 15 अप्रैल को ठीकरी जनपद छेत्र अंतर्गत 56 पंचायत है परन्तु सचिव अपने मुखायलय पर निवास नहीं कर रहे है वही बड़वानी कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है वही वही ग्राम पंचायत बजट्टा के सचिव अपनी ग्राम पंचायत मे नहीं मिलते है इस संबंध मे मुख्यमंत्री हेल्प लाइन मे शिकायत की थी जिसमे जवाब मे बताया गया की सभी सचिव को मुखायलय पर रहने हेतु सुचना पत्र जारी कर दिया परन्तु इसके बावजूद भी अधिकतर सचिव मुख्यालय पर नहीं रह रहे थे जिसके बाद शिकायत कर्ता निराकरण से संतुष्ट न होने के कारण उसके बाद से अभी तक हेल्प लाइन से कोई संतोष पूर्ण कार्यवाही नहीं हुई है! वही सर्च स्टोरी समाचार पत्र के जिला ब्यूरो शुभम जायसवाल के द्वारा मुख्य मंत्री हेल्प लाइन पर बरुफाटक ग्राम पंचायत के सचिव सुनील जायसवाल अपने मुख्यालय पर न रहने की शिकायत 5 मई को की गई थी परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है
इन अधिकारियो को मिला कारण बताओ नोटिस
पी आर औ कार्यलय के अनुसार बड़वानी कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने सीएम हेल्प लाईन में शिकायतों का निराकरण समय सीमा में नही करने पर 21 अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री आरके नवीन, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एनके प्रजापति, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे, जिला परिवहन अधिकारी नंदलाल गामड़, जिला परियोजना समन्वयक संजय सिंह तोमर, उप संचालक उद्यानिकी विजय सिंह, नर्मदा घाटी विकास के कार्यपालन यंत्री एस अछालिया, कनिष्ठ यंत्री अंजड़ कमल चैहान, वरिष्ठ कृषि अधिकारी ठीकरी एल पाटीदार, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री विनोद कुमार मण्डलोई, मुख्य नगर पालिका अधिकारी खेतिया यशवंत, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एसके अग्रवाल, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी पाटी डाॅ. देवेन्द्र वास्कले, जिला आबकारी अधिकारी दीपक अवस्थी, मुख्य कार्यपान अधिकारी सेंधवा राजेन्द्र कुमार दीक्षित, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ठीकरी लोकेन्द्र सोहनी, बीआरसी बड़वानी दिनेश खर्ते, तहसीलदार राजपुर सीमा कनेश, बड़वानी आशा परमार, अंजड़ भागीरथ वाखला, सेंधवा मनीष पाण्डेय को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |