अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक गोवंश को भरकर ले जाने वालो के विरुद्ध सारंगपुर पुलिस ने कार्रवाई कर 20 गोवंश एवं 04 पिकअप वाहन कुल कीमती मशरूका 22 लाख रुपये को जप्त कर 05 आरोपियों को किया गिरफतार – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक गोवंश को भरकर ले जाने वालो के विरुद्ध सारंगपुर पुलिस ने कार्रवाई कर 20 गोवंश एवं 04 पिकअप वाहन कुल कीमती मशरूका 22 लाख रुपये को जप्त कर 05 आरोपियों को किया गिरफतार

😊 Please Share This News 😊

 

जे डी न्यूज़ चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक गोवंश को भरकर ले जाने वालो के विरुद्ध सारंगपुर पुलिस ने कार्रवाई कर 20 गोवंश एवं 04 पिकअप वाहन कुल कीमती मशरूका 22 लाख रुपये को जप्त कर 05 आरोपियों को किया गिरफतार

जिला राजगढ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुए जिले के समस्त थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है कि पशुओं के प्रति क्रुरता करने वाले एवं गोवंश की तस्करी करने वालो के विरूध्द कडी कार्यवाही की जाये,
इसी तारतम्य में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद जी व एसडीओपी महोदय सारंगपुर सुश्री जोईस दास जी के निर्देशन में अवैध पशु / गोवंश परिवहन पर रोक लगाने हेतु लगातार थाना सारंगपुर पुलिस द्वारा कार्यावाही की जा रही है ।

दिनाक 17/05/22 को विश्वनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि 04 पिकअप वाहनो मे गोवंश (केडे ) क्रूरतापूर्वक भरकर वध हेतु सारंगपुर तरफ से शाजापुर तरफ जा रही है , सूचना पर थाना सारंगपुर प्रभारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय द्वारा तत्काल 04 अलग अलग टीम तैयार कर उक्त वाहनो को पकड़ने के लिए थाने से रवाना की,
पुलिस टीम द्वारा हाइवे रोड सारंगपुर से अलग अलग स्थानो से घेराबंदी कर अवैध गोवंश परिवहन करने वाले 04 पिकअप वाहनो को पकडा, पिकअप वाहनो को चेक किया तो प्रत्येक पिकअप में 05-05 गौवंश बैल (केडे) एक-दूसरे के उपर नीचे क्रुरता पूर्ण ढग से भरे होना पाये गये, जिनका गौवंश वध करने हेतु परिवहन किया जा रहा था, आरोपियों का उक्ते कृत्य म. प्र.गोवंश प्रतिशेध अधि.4,6,9 एंव कृषक पशु परि.अधि.1959 की धारा 4,6,10 पशु क्रूरता अधि.11(घ) दंण्डनीय होने से उक्त 20 नग बैल (केडे) कीमती 02 लाख रुपये व उक्त चारों पिकअप वाहन कीमती 20 लाख रूपये कुल कीमती 22 लाख रुपए को मोके से जप्त किया गया। एवं 05 आरोपीगणो को गिरफतार किया गया, आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 280/22 , 281/22, 282/22, 283/22 धारा म. प्र.गोवंश प्रतिशेध अधि.4,6,9 एंव कृषक पशु परि.अधि.1959 की धारा 4,6,10 पशु क्रूरता अधि.11(घ) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से गोवंश परिवहन के संबंध कडी पुछताछ की जा रही है। उल्लेिखनीय है कि पूर्व में भी सारंगपुर पुलिस द्वारा गोंवश का अवैध परिवहन करने वालो के विरूध्द कार्यवाही की जाती रही है। भविष्य में भी गोवंश के अवैध परिवहन व तस्करी करने वालो के विरूध्दी कडी कार्यवाही की जावेगी।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर आशुतोष उपाध्या य व उनकी टीम सउनि पी.एल. ठाकरे , सउनि जेपीएच तिर्की, प्रआर 276 महेन्द्र शर्मा , प्रआर 642 रामनारायण जटिया , आर. 177 दिनेश , आर 966 रवि शर्मा , आर 969 अर्जुन , आर 405 आशिष सेन , आर 678 सर्वेश , आरक्षक 267 नवीन , आर 354 श्याम शर्मा , आरक्षक 659 दिवाकर वर्मा , आर 226 अमित रघुवंशी , आरक्षक 474 राकेश चौखटिया की अहम भूमिका रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!