प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत निशुल्क मूंग वितरण का कार्यक्रम ग्राम तुर्की पुरा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर आयोजित किया गया
😊 Please Share This News 😊
|
निशुल्क मूगं वितरण का कार्यक्रम आयोजित
कुरावर/ सीकां –प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत निशुल्क मूंग वितरण का कार्यक्रम ग्राम तुर्की पुरा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर आयोजित किया गया कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि भा जा पा के जिला महामंत्री कैलाश जी सोनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए कार्यक्रम के दौरान तुर्की पुरा के सरपंच गनी खान मंसूरी पटेल पुरा के सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र चौरसिया पंच गण विधायक प्रतिनिधि गांव के गणमान्य नागरिक गण जन शिक्षा केंद्र के जन शिक्षक इरफान बैग रंगा रे जी एकीकृत हाई स्कूल सी का के प्रभारी प्राचार्य मोहनलाल तला शिक्षक पर्वत सिंह अहिरवार मनोहर कुमार द्विवेदी दाऊद बैग देवकरण वर्मा हजारीलाल नागर उपस्थित हुए बालक बालिकाओं को सेल्समैन कमल कलोसिया द्वारा प्राथमिक के बालक बालिकाओं को 10 किलो माध्यमिक के बालक बालिकाओं को 15 किलो मूंग का वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालन संत सोसाइटी प्रबंधक बापू द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन उधम सिंह भिलाला द्वारा माना
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |