राजस्व विभाग के रिश्वतखोर अधिकारियों के संज्ञान में चल रहा अवैध उत्खनन ,इकलेरा बिशन खेड़ी के बीच मैं चल रहा अवैध उत्खनन
😊 Please Share This News 😊
|
राजस्व विभाग के रिश्वतखोर अधिकारियों के संज्ञान में चल रहा अवैध उत्खनन ,इकलेरा बिशन खेड़ी के बीच मैं चल रहा अवैध उत्खनन
शासन प्रशासन के आला अधिकारी के संज्ञान में और संरक्षण में चल रहा अवैध उत्खनन का कारोबार अधिकारियों को सूचना देने पर अधिकारी सही तरीके से जवाब नहीं दे पा रहे हैं और पटवारी महोदय तहसीलदार महोदय तो फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझते इसी कारण सोचने में आता है कि इन लोगों ने इनकी हिस्सेदारी लेकर धरती माता के सीने को छल्ली छल्ली करने की दलाली ले रखी है
अतः जिला कलेक्टर महोदय जी आपसे विनम्र निवेदन है कि इस गोरखधंधे को मध्य नजर रखते हुए अवैध उत्खनन को जल्द से जल्द रुकवाया जाए नहीं तो हम मजबूर होकर सभी पत्रकार बंधु आप के कार्यालय पर आमरण अनशन करने को विवश हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी
इकलेरा बिशन खेड़ी के बीच में अवैध खनन चल रहा है रात्रि 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक अवैध उत्खनन चलता जोकि यह जमीन राजस्व विभाग में आती है यहां पट्टा की भूमि जोकि एससी एसटी वालों को चार चार बीघा जमीन कलेक्टर महोदय राजगढ़ द्वारा खाने कमाने के लिए दी गई थी पट्टे धारियों ने अवैध उत्खनन वालों को बेच दी गई है यह अवैध उत्खनन रात्रि मैं होता है इसकी सूचना पटवारी , नायब तहसीलदार टप्पा तलेन, एसडीएम सारंगपुर ,एवं कलेक्टर महोदय राजगढ़ को भी अवगत करा दिया गया था यह उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है भू माफिया दबंग तरीके से शासकीय भूमि को खोदे जा रहे हैं
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |