स्कूली बच्चों द्वारा लिखी किताब ‘‘बालवाणी‘‘ का कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने किया विमोचन
😊 Please Share This News 😊
|
बच्चों से कलेक्टर ने पूछा मध्यप्रदेश की राजधानी क्या है
बच्चों ने दिया तुरंत जवाब
प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुरा के बच्चे पहुंचे कलेक्ट्रेट
कलेक्टर के हाथों से किताबों का विमोचन
जल्द ही पहुंचेंगे कलेक्टर स्कूल बच्चों के बीच
प्राथमिक विद्यालय रुघनाथपुरा विकासखण्ड खिलचीपुर में बच्चों के सीखने सिखाने का स्तर कक्षानुसार तथा शिक्षकों द्वारा प्रभावी कक्षा शिक्षण के दौरान स्वयं के विचारो का लेखन अपनी भाषा में करने के अवसर प्रदान किये जाते है। इस प्रक्रिया में शाला के बच्चों ने समय-समय पर कहानी, कविता तथा चित्रों के माध्यम से अपना कौशल प्रदर्शित किया हैं। बच्चों के द्वारा इन सामग्रियों का संकलन कर पत्रिका बालवाणी का निर्माण शाला की शिक्षिका ममता शर्मा एवं अन्य शिक्षक शिवनारायण दांगी के सहयोग से किया गया। बालवाणी पत्रिका का विमोचन कलेक्टर हर्ष दीक्षित द्वारा किया गया। उन्होंने पत्रिका का अवलोकन करने के पश्चात शाला परिवार को बधाईयां दी।
पत्रिका बालवाणी का विमोचन के दौरान कलेक्टर दीक्षित ने बच्चों एवं शिक्षक से बातचीत की। जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर दीक्षित को शाला की उपलब्धियाँ बताई। शाला के बच्चो ने कलेक्टर दीक्षित को शाला आने का आमंत्रण दिया। जिसे उन्होंने स्वीकार भी किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बी.एस. बीसोरिया, बी.ए.सी. ब्यावरा जी.के. दुबे, प्रमोद सक्सेना इत्यादि उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |