राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता में हुए रोचक मुकाबले
😊 Please Share This News 😊
|
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता में हुए रोचक मुकाबले
संवाददाता: मोहम्मद शहजाद मकराना
मकराना तहसील की ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिताएं खेल संकुल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ख़िलेरिया नाडा मैदान पर जारी रही। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के सह संयोजक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपक शुक्ला ने बताया कि बुधवार को खेले गए कबड्डी महिला वर्ग का सेमीफाइनल मैच जूसरी व धानणवा के मध्य खेला गया जिसमें जूसरी की टीम ने 56 पॉइंट से जीतकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच जूसरी व कुकड़ोद के मध्य खेला जाएगा। इसी प्रकार कबड्डी पुरुष वर्ग में देवरी, बेसरोली, अलतवा नांदोली मेड़तिया, डोबड़ी कलां, मामडोली, काशीनगर और बेसरोली की टीमें प्रथम चरण में विजयी रही।
प्रथम सेमीफाइनल में डोबड़ीकला विजयी रही जिसका फाइनल मुकाबला बेसरोली की टीम से होगा। शूटिंग वॉलीबॉल द्वितीय चरण में अलतवा, जूसरी, गच्छीपुरा व चांडी की टीमें विजय रही। फाइनल मैच गच्छीपुरा व जूसरी के मध्य खेला जाएगा। वॉलीबॉल पुरुष द्वितीय चरण में बाजोली, डोबड़ी कलां, सफेड बड़ी व देवरी विजयी रहे। फाइनल मैच बाजोली व देवरी के मध्य खेला जाएगा। टेनिस बॉल क्रिकेट के द्वितीय चरण में नांदोली मेड़तिया, जूसरी, निम्बड़ी, जाखली, बुडसू, भैया कलां, अलतवा और बेसरोली की टीमें विजेता रही।
सभी फाइनल मैच गुरुवार को प्रातः 9 बजे अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे। इस दौरान अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रवि राठौड़, कंट्रोल रूम प्रभारी शीश राम चिनानिया, प्रधानाचार्या कांता देवी, ममता नेहरा, इकरामुद्दीन रंगरेज़, रामअवतार, शिवराज मीणा, मोहम्मद यूसुफ नकवी, मांगीलाल गुर्जर, मुकेश बाकोलिया, कैलाश जांगिड़, भंवर लाल गुर्जर, झुँता राम, मीना शर्मा, अब्दुल मजीद खिलजी सहित अन्य उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |