प्रतिभाओं को यह खेल उचित मंच प्रदान करते हैं : प्रधान भींचर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
😊 Please Share This News 😊
|
प्रतिभाओं को यह खेल उचित मंच प्रदान करते हैं : प्रधान भींचर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
संवाददाता: मोहम्मद शहजाद मकराना
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह खेल संकुल खिलेरिया नाडा मकराना में मुख्य अतिथि जाकिर हुसैन गेसावत पूर्व विधायक मकराना एवं जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी नागौर व प्रधान सुनीता भींचर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता संयोजक जेपी बेरवा उपखंड अधिकारी मकराना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 1588 पुरुष एवं 737 महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर बोलते हुए गेसावत ने ग्रामीण प्रतिभाओं के उभरने का इस प्रतियोगिता को अच्छा अवसर बताया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए खेलों को गांव गांव ढाणी ढाणी में हर आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने खेल के प्रति रुचि बढ़ाने का अवसर बताया। इस अवसर पर अध्यक्षता कर रही प्रधान सुनीता भींचर ने राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए खिलाड़ियों का आह्वान किया कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को यह खेल उचित मंच प्रदान करते हैं। इस अवसर पर जूसरी सरपंच प्रकाश भाकर ने ग्राम पंचायत की ओर से प्रतियोगिता में संपूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और खेल मैदान व व्यवस्थाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। सीबीईओ मकराना ने प्रतियोगिता के उपस्थित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया एवं निर्णायको को निर्देशित किया कि प्रतियोगिता में पूर्ण पारदर्शिता का ध्यान रखें।
इस कार्यक्रम में तहसीलदार कुलदीप भाटी, विकास अधिकारी धनसिंह राठौड़, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रवि राठौड़, शीशराम, नोडल अधिकारी अब्दुल वहिद खिलजी, ओमप्रकाश राड, इकरामुद्दीन रंगरेज, कांता देवी, ममता नेहरा, झूताराम, मोहम्मद युसूफ नकवी, शिवराज मीणा, हरीराम नेत्रा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रामदेव पारीक ने किया। उद्घाटन कब्बड़ी मुकाबला बेसरोली व धाननवां के बीच खेला गया जिसमें बेसरोली की टीम विजयी रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |