ठीकरी पुलिस ने की बढ़ी कार्यवाही,गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा
😊 Please Share This News 😊
|
ठीकरी पुलिस ने की बढ़ी कार्यवाही,गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा
संवाददाता शुभम जायसवाल
बड़वानी /ठीकरी – बड़वानी जिले की ठीकरी पुलिस ने एसपी दीपक कुमार शुक्ला व एसडीओपी कुंदनसीह मंडलोई के निर्देशन मे बढ़ी कार्यवाही की है मुखबिर की सुचना के आधार पर ए बी रोड पर धामनोद से महारष्ट्र की और ट्रक एम एच 18 एम 6277 मे गोवंश भरकर महारष्ट्र की और ले जा रहे थे सूत्रों के आधार पर ट्रक को पूरी तरह ढकने से से 3-4 गोवंश की मृत्यु हो गई वही थाना प्रभारी अजय राजुरिया ने टीम गठन कर 3 आरोपियों के साथ वाहन सहित गोवंश को जप्त किया है कितने गोवंश जप्त हुए है अभी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है वही गोवंश को बरुफाटक गौशाला मे भेज दिया गया है इस उक्त कार्यवाही मे प्रधान आरक्षक राजेश नेयर,आरक्षक आश्विन पाटीदार, प्रकाश पाटीदार का विशेष सहयोग रहा वही आशीष महाजन, गोकुल मसकें कार्यवाही के समय मौजूद रहे!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |