भाजपा के मंडल अध्यक्ष को लेकर हुई नाम की राय शुमारी ।
😊 Please Share This News 😊
|
भाजपा के मंडल अध्यक्ष को लेकर हुई नाम की राय शुमारी ।
🖕✍️JD NEWS samachar Aakash sharma
माचलपुर:- ( आकाश शर्मा ) भाजपा के मंडल अध्यक्ष को लेकर रायशुमारी नगर के सराफ गार्डन मैं की गई, चुनाव प्रभारी लखन भंडारी ने नए निर्देश के बाद आज 79 बूथ अध्यक्षों से की गई रायशुमारी। जानकरी के अनुसार इसके बाद तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर भोपाल भेजा जाएगा, जहां से मंडल अध्यक्ष के नाम की घोषणा की बात कही जा रही है। कहा जा रहा है कि मंडल में अध्यक्ष के दावेदारों की संख्या तीन से ज्यादा ही है, इसलिए फैसला भोपाल पर छोड़ दिया गया है। करीब 11 नाम मंडल अध्यक्ष के लिए आये है, राय शुमारी मैं आये नामो का लिफ़ाफ़ा बन्द कर भोपाल जाएगा, नाम वही से तय होकर आयेगा,
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |