नगर परिषद के जतन, ठंड से राहत के लिए जगह जगह जलवा रही है अलाव।
😊 Please Share This News 😊
|
🔥 नगरपरिषद के जतन, ठंड से राहत के लिए जगह जगह जलवा रही है अलाव ।
👆🏻🖕 आकाश शर्मा रिपोर्टर
माचलपुर | पिछले करीब आठ दस दिनो से पड़ रही भीषण ठंड ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज ठंड से बचने के लिए शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबकने लगे हैं। ऐसे में जरुरी काम से घर से बाहर रहने वाले के लिए ठंड परेशानी बन रही है। ऐसे लोगों को ठंड से बचाने के लिए नगरपरिषद ने शहर में अलाव जलाने की व्यवस्था की है।
नगर के बस स्टैंड, अस्पताल चौराहा, बजरंग रोड सहित बाजार में जगह-जगह अलाव के लिए लकड़ी डाली जा रही है, ताकि जरूरत अनुसार बाहर से आने वाले यात्री एवं बेसहारा गायों को ठंड से निजात पा सके। नगर परिषद रोजाना शाम होते ही नगर में अनेक जगह लकड़ी डालकर अलाव जलाने का काम कर रही है। इन दिनों क्षेत्र सहित नगर में तेज सर्दी का दौर जारी हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |