आगामी त्योहारों को लेकर जीरापुर थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक संपन्न हुई
जीरापुर थाना परिसर में आगामी त्यौहार ईदुज्जुहा को लेकर शान्ति समिती की बैठक आयोजित की गई जिसमे जीरापुर थाना प्रभारी उनी अजय यादव ने बैठक में आए जनप्रतिनिधियो से नगर मे शान्ति बनाएं रखने, स्वच्छता बनाए रखने, बारिश के पानी आने पर अपने अपने नजदीक की मज्जिद मे नमाज पड़े एवं पानी ना आने पर मदरसे मे नमाज पढ़ने की अपील की
वही जामा मस्जिद के मौलाना साहब बिलाल खान ने ईद पर पर्याप्त पानी एवं स्वच्छता बनाएं रखने के लिए दोनों टाइम कचरे की गाड़ी मुस्लिम वॉर्ड में भेजने के लिए निवेदन किया | बैठक में जीरापुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, मोहन मालविय ,जामा मस्जिद के मौलाना साहब बिलाल खान, नेता प्रतिपक्ष कुशाल कुशवाह, शेख इसराइल, वकील मोहम्मद खान, शकील खान, शहजाद खान, पत्रकार ओम प्रकाश राठौर, पत्रकार कमलेश शर्मा, पत्रकार रवि राठौर , पत्रकार रजनीश राठौर पत्रकार शिवम गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे