*अवैध शराब परिवहन में लिप्त माफियाओं के खिलाफ थाना लीमाचौहान की बडी कार्यवाही* *अवैध शराब सप्लाई करने वाले आरोपी पर की गई कार्यवाही*
😊 Please Share This News 😊
|
130 लीटर हाथ भटटी की कच्ची शराब कीमती 26,000 रूपये मौके से जप्त किया गया व 4,800 लीटर महुआ लहान कीमती ₹4,80,000/- रुपये का नष्ट किया गया।
जिले में अवैध शराब परिवहन करने वाले के विरुद्ध अभियान चलाकर सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिले में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है वही अभियान के तहत जिले में सारंगपुर अनुभाग के थाना लीमाचौहान क्षेत्र में ग्राम दयाखेडी में दबिश देकर 130 लीटर हाथ भटटी की कच्ची शराब कीमती ₹26,000/- रूपये जप्त किया गया व 4,800 लीटर महुआ लहान कीमती ₹4,80,000/- रुपये का नष्ट कर 2 आरोपी के विरूद्ध प्रथक प्रथक मामला दर्ज ।
पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा (भा.पु.से.) जिला राजगढ़ द्वारा जिले में अवैध शराब की धडपकड़ के संबंध में संपूर्ण जिले में अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तारतम्य में आज दिनांक 21.01.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद व श्रीमान एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोईशदास के निर्देशन में थाना प्रभारी लीमाचौहान , थाना प्रभारी सारंगपुर , थाना प्रभारी तलेन व थाना प्रभारी पचौर के बल सहित संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त अवैध शराब निर्माण की सूचना पर थाना लीमाचौहान क्षेत्रांतर्गत ग्राम दयाखेडी के कंजर डेरा में दबिश दी तो बबलू कंजर एवं पप्पू कंजर ने अपने डेरे में कच्ची हाथ भटटी की जहरीली शराब बड़ी बड़ी कैनों में रखकर अपने खेत से ले जाने की तैयारी में था तभी पुलिस दल को देखकर शराब की कैनों को उक्त स्थान पर छोड़कर ही मौके से भाग गया जिसका काफी दूर तक पीछा किया गया जो जंगल में झाडि़यों का फायदा उठाकर भाग निकले मोके पर पास जाकर देखा तो कैनों में हाथ भटटी की कच्ची शराब भरी हुई थी वहीं आरोपीगणो के खेतों के आसपास तलाशी लेने पर उसके खेत पर चल रहे अवैध जहरीली शराब निर्माण भटटी सहित अधिक मात्रा में हाथ भटटी की कच्ची शराब बनाने की सामग्री महुआ लहान लगभग 4,800 लीटर कीमती करीबन ₹4,80,000/- रूपये एव अन्य सामग्री को मौके पर ही नष्टीकरण किया गया वहीं आरोपीगण बबलू कंजर उम्र 32 साल नि. ग्राम दयाखेडी एवं पप्पु कंजर उम्र 35 साल नि. ग्राम दयाखेडी के डेरे से 130 लीटर हाथ भटटी की कच्ची शराब कीमती ₹26,000/- रूपए मौके पर जप्त की गई । आरोपीगणो के विरूद्ध प्रथक प्रथक धारा 34(2), 49ए आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । फरार आरोपी की तलाश की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी सारंगपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी लीमाचौहान व उनकी टीम, थाना प्रभारी सारंगपुर व उनकी टीम , थाना प्रभारी तलेन व उनकी टीम तथा थाना प्रभारी पचौर व उनकी टीम का विशेष एवं अहम योगदान रहा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |