ढाबा-होटल की सगन चेकिंग के दौरान अवैध शराब परिवहन में लिप्त माफियाओं के विरुद्ध जिले में जारी है धरपकड़ कार्रवाई अवैध शराब सप्लाई करने वाले 14 आरोपी पकड़ा – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

ढाबा-होटल की सगन चेकिंग के दौरान अवैध शराब परिवहन में लिप्त माफियाओं के विरुद्ध जिले में जारी है धरपकड़ कार्रवाई अवैध शराब सप्लाई करने वाले 14 आरोपी पकड़ा

😊 Please Share This News 😊

 

जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपने विश्वसनीय मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना पर कार्रवाई कर अलग-अलग थाना क्षेत्र में देशी, अंग्रेजी व हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली अवैध मदिरा कुल 372 लीटर सहित कुल मशरूका ₹01 लाख 25 हजार से अधिक का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किये गए।
इसी तारतम्य में थाना बोड़ा क्षेत्र अंतर्गत में 21/01/2022 को कार्रवाई की गई जिसमें छोटा बैरसिया तरफ से एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति शराब लेकर बेचने के लिए भील खेड़ी तरफ आ रहे सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान पर रोड के किनारे छुप कर देखा एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल आते दिखे मोटरसाइकिल पर दो सफेद रंग की प्लास्टिक की कुप्पी लटकाए हुए थे जिन्हें रोका तो पुलिस को देखकर भागने लगे जिनको हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम शानू कंजर उम्र 19 साल तथा दूसरे ने अपना नाम जितेंद्र कंजर उम्र 28 साल सर्व निवासी नई दिल्ली छोटा बैरसिया थाना नरसिंहगढ़ का होना बताया केनो को खोल कर उनमें भरे तरल पदार्थ को सुगकर चखकर देखा तो हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब होना पाया दोनो केनों में कुल 80 लीटर शराब कुल कीमती ₹8,000/- एवं एक मोटरसाइकिल कीमती ₹60000 की कुल 68000 कीमती मशरूका विधिवत जप्त किया गया एवं मौके पर अवैध शराब के दस्तावेज मांगे तो नहीं होना पाया इसके लिए दोनों आरोपियों को भी विधिवत गिरफ्तार किया गया।
इसी तारतम्य में थाना नरसिंहगढ़ पुलिस टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की है गल्ला मंडी के पीछे की पहाड़ी नरसिंहगढ़ में दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेच रही श्रीदेवी कंजर निवासी ग्राम नई दिल्ली छोटा बैरसिया को मौके पर 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब कीमती ₹10,000/- की जप्त कर गिरफ्तार की जाकर अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसी प्रकार थाना नरसिंहगढ़ में दिनांक 20/01/ 2022 को नरसिंहगढ़ पुलिस टीम ने कार्यवाही की है ग्राम कोलूखेड़ी में अवैध शराब विनिर्माण की सूचना की तस्दीक हेतु टीम रवाना की गई टीम ने जाकर देखा तो आरोपी हिम्मतसिंह गुर्जर उम्र 45 साल निवासी कोलूखेड़ी थाना नरसिंहगढ़ का पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसको हमरा फोर्स की मदद से पकड़ा उसके पास से एक प्लास्टिक की केन घर के पीछे घास के पूरे के नीचे छुपा रखी थी तीन और प्लास्टिक की केने मिली जिनके ढक्कन खोल कर चेक किया तो चारों प्लास्टिक की कैन में कच्ची हाथ भट्टी की जहरीली शराब थी जिसे सुगने पर तीखी गंध आ रही थी जो मानव जीवन के लिए अतिहानिकारक होकर मानव के उपयोग करने से उक्त शराब मानव जीवन के लिए बहुत हानिकारक हो सकती है कुल 60 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की जहरीली देसी शराब कीमती ₹12000 जप्त कर आरोपी हिम्मत गुर्जर के विरुद्ध धारा 34(2) 49(A) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को अपराध धारा सदर में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया
इसी तारतम्य में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई जो इस प्रकार है थाना ब्यावरा शहर से 2 प्रकरण में मोहन यादव निवासी शहीद कॉलोनी ब्यावरा एवं अजय वर्मा निवासी मातामंड, थाना छापीहेड़ा से रूनाबाई कंजर निवासी ग्रिड के पीछे वार्ड नंबर 14 कंजर डेरा, थाना लीमाचौहान से बबलू कंजर निवासी दयाखेड़ी एवं पप्पू कंजर निवासी दयाखेड़ी थाना सुठालिया से कमल सपेरा निवासी पाटेर थाना नजीराबाद हाल सलेहपुर, थाना पचोर से सोनाबाई कंजर निवासी कंजरपुरा, थाना नरसिंहगढ़ से 3 प्रकरण जिसमें सोनू कंजर निवासी नई दिल्ली कंजर डेरा छोटा बैरसिया, रीताबाई कंजर निवासी कंजर डेरा छोटा बैरसिया, अनीताबाई कंजर निवासी कंजर डेरा छोटा बैरसिया, थाना मलावर से कमल वर्मा निवासी सुंदरपुरा। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध मौके पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर हिरासत में लिए गए

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!