जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध जिले की कार्रवाई लगातार जारी है धरपकड़ अभियान
😊 Please Share This News 😊
|
जिले में 09 प्रकरण में 18 आरोपी पर की गई कार्यवाही, मौके से नगदी किया जप्त
जिले में पुलिस टीम द्वारा अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में सार्थक पहल करते हुए सामाजिक अपराध जुआ/सट्टा कारोबारियों पर दिनाँक 31/01/22 को दबिश देकर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके पर ताश-पत्ते/सट्टा उपकरण व ₹15,700/- से अधिक नगदी जप्त कर 09 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर 18 आरोपियों को हिरासत में लिए गए।
इसी तारतम्य में ताश पत्तो से हारजीत का दांव लगाते जुआ खेलते खिलाते जुआरियों को हिरासत में लेकर जुआरियों पर कार्यवाही की गई जो इस प्रकार है:- थाना पचोर से जुआरी लखन भील, मथुरालाल वर्मा, सूरज नागर, रामचंद्र, रामलाल नागर सर्व निवासी नारानिया, थाना तलेन से 2 प्रकरण जिसमे जुआरी श्री किशन मालवीय, रामबाबू मालवीय, गिरिराज गुर्जर, रोहित गुर्जर सर्व निवासी शुजालपुर मंडी जिला शाजापुर, एवं दूसरे प्रकरण में श्यामलाल भिलाला निवासी बरनावाद, रमेश अनुसूचित जाति निवासी इकलेरा, शंकरलाल नट निवासी जंगिबड़
इसी तारतम्य में पेन-डायरी से हार जीत के अंक लिखते सट्टा खिलाते सट्टा कारोबारियों को हिरासत में लेकर सट्टा कारोबारियों पर कार्यवाही की गई जो इस प्रकार है:- थाना ब्यावरा शहर से 4 प्रकरण में सट्टा कारोबारी सुरेश गोस्वामी निवासी पीपल बे आश्रम, अशोक सिलावट निवासी पटेल की बाड़ी, अशोक वर्मा निवासी मातामंड एवं जगदीश तंवर निवासी हिरणखेड़ी राजगढ़, थाना कुरावर से सट्टा कारोबारी हरीप्रसाद अहिरवार निवासी मानपुरा गुजराती, थाना तलेन से संजय जैन निवासी वार्ड नंबर 19 शुजालपुर मंडी जिला शाजापुर,
उपरोक्त जुआ/सट्टा के आरोपियों को पुलिस टीम ने दबिश देकर मोके पर कार्यवाही कर नगदी सहित जुआ/सट्टा एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |